Tuesday, May 30, 2023
-->
october-20-on-aayush-sharma-will-come-the-mandi-to-say-people-thanku

'लवयात्री' को प्यार देने के लिए मंडी वासियों को थैंक्यू कहेंगे सलमान के जीजा

  • Updated on 10/15/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड 'दबंग' सलमान खान के जीजा और उभरते सितारे आयुष शर्मा 20 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश की वादियों का आनंद लेने वहां पहुंच सकते हैं। हाल ही में रिलीज हुई आयुष शर्मा की पहली फिल्म 'लवयात्री' को लेकर वह काफी उत्साहित हैं और उसी के सिलसिले में वह इसी महीने मंडी आ सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयुष शर्मा के हिमाचल प्रदेश की यात्रा की जानकारी उनके पिता व प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि आयुष की फिल्म को हिमाचल से मिले प्यार से वह काफी खुश हैं और वह प्रदेश की जनता को थैंक्यू बोलने अपनी प्रोडक्शन की टीम के साथ मंडी आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही के दिनों में उनका आयुष से मिलना हुआ था तब उनको इस बात की जानकारी हुई।

#MeToo आलोक नाथ ने विंता नंदा के खिलाफ किया मानहानि का मुकदमा

अनिल शर्मा ने बताया कि, जब उनकी मुलाकात उनके बेटे आयुष से हुई थी तो वह अपनी फिल्म की सफलता से काफी खुश थे और वह देश की जनता को इसका धन्यवाद देना चाहते हैं। इसी सिलसिले में आयुष नवरात्रों के दिनों में गुजरात व महाराष्ट्र में फिल्म की प्रमोशन के लिए गए हुए हैं और वह 19 अक्तूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में भी लोगों का आभार जताने आएंगे। 

अनिल ने आगे बताया कि, आयुष ने उनसे मंडी आने की इच्छा भी जाहिर की थी, जिस प्रकार से मंडी के लोगों का आयुष को प्यार मिला है, उसी के चलते वह सभी का थैक्यू करने के लिए मंडी आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयुष के आने का कार्यक्रम तो पक्का है लेकिन 20 अक्तूबर को उसका मंडी आने का कार्यक्रम बनाया जा रहा है। इस मौके पर पड्डल या किसी अन्य स्थान पर आयुष का कार्यक्रम रखा जाएगा साथ वह मंडी वासियों से रू-ब-रू भी होंगे। 

इस हफ्ते शुक्रवार को नहीं गुरुवार को रिलीज होंगी Box-Office पर ये दो बड़ी फिल्में

मिली जानकारी के अनुसार आयुष के साथ सलमान खान फिल्म की प्रोडक्शन टीम भी उनके साथ मंडी आ सकती है। साथ ही सलमान खान की बहन अर्पिता और भांजे आहिल के आने पर अभी संशय बना हुआ है। प्रदेश के पहले मेल एक्टर का जोरदार स्वागत और अभिनंदन करने के लिए मंडी में एक समारोह का आयोजन किया जाएगा। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.