नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक साल के कार्यकाल के पूरे होने पर शुक्रवार को अपने प्रशासन में किए गए कार्यों को सूचीबद्ध किया और दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले एक दशक में भी इतना काम नहीं हुआ है। उपराज्यपाल ने प्रभावी सेवा मुहैया कराने के लिए लोक सेवकों की क्षमता निर्माण संबंधी कार्यशाला में अधिकारियों से बिना दबाव में झुके, ईमानदारी और कड़ी मेहनत से काम करने का कहा।
आईएएस, दानिक्स, दानिक्स अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, दबाव के आगे झुके बिना कड़ी मेहनत एवं ईमानदारी से काम करो। कोई आपको छू नहीं सकता। आपका कोई नुकसान नहीं होगा। केंद्र सरकार ने आईएएस, दानिक्स सेवा के अधिकारियों के स्थानांतरण तथा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण बनाने के वास्ते शुक्रवार को एक अध्यादेश जारी किया है और उसके बाद यह पहली खुली बैठक रही जहां अधिकारियों को एलजी ने भरोसा, आत्मविश्वास दिया।
उन्होने कहा, पहले एक साल में पांच हजार को नौकरी मिलती थी लेकिन पिछले एक साल में 17 हजार लोगों को पक्की नौकरी दी, अत्यधिक दूषित यमुना में बदलाव आया और उम्मीद है कि नदी का पुराना गौरव बहाल हो जाएगा। उपराज्यपाल ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने 28 साल और उसके बाद एनजीटी ने आठ साल तक नदी की सफाई की निगरानी की, लेकिन नतीजा नहीं निकला। एनजीटी के आठ जनवरी के आदेश (जिसमें यमुना सफाई की समिति का अध्यक्ष एलजी को बनाया है) के बाद उन्हीं अधिकारियों के कार्यों में उल्लेखनीय अंतर आया है जो पहले भी परियोजना में शामिल थे।
उन्होने दिल्ली जल बोर्ड के एक सहायक अभियंता का उदाहरण दिया कि अपने भाई की मौत हो जाने के बावजूद एक दिन की छुट्टी के बाद काम पूरा करने के लिए ड्यूटी पर लौट आया। ऐसे जुनून और समर्पण के सामने कोई भी काम मुश्किल नहीं है। उन्होने दिल्ली के दामन पर कलंक कहे, तीनों कचरे के पहाड़ों को हटाया जा रहा है।
दिल्ली सरकार के अधिकारियों से उन्होंने कहा नौकरशाह लोगों से दूरी न बनाएं, खुद को मालिक समझने की मानसिकता बदलें, बाहर जाएं, जमीनी हकीकत समझें, काम करें। उपराज्यपाल ने कार्यशाला में मौजूद मुख्य सचिव नरेश कुमार की सराहना करते हुए उन्हें ऐसा कर्मयोगी बताया जो चौबीसो घंटे काम करने के लिए तैयार रहते हैं।
कनाडा की निकली हेकड़ी, कहा- भारत से ‘करीबी संबंधों' को लेकर प्रतिबद्ध
उपराष्ट्रपति धनखड़ के राजस्थान दौरों पर गहलोत ने उठाए सवाल, किया...
कांग्रेस ने कहा- मनरेगा को सुनियोजित ढंग से 'इच्छामृत्यु' दे रही...
मथुरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ट्रेन चढ़ जाने की घटना के बाद 5...
ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वेक्षण रोकने की मुस्लिम पक्ष की अर्जी...
शुरुआती कोरोबार में घरेलू बाजार में तेजी से सेंसेक्स 65 हजार 700 के...
Asian Games 2023: भारत को निशानेबाजी में 5 वां स्वर्ण, महिला टीम ने...
भारत का विदेशी कर्ज बढ़कर 629.1 अरब अमेरिकी डॉलर रहा: आरबीआई
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के स्कूलों की दिक्कतों को दूर करने के लिए...
छात्रों की नृशंस हत्या : मणिपुरी के लोकप्रिय अभिनेता राजकुमार...