Saturday, Sep 30, 2023
-->
okhla bird sanctuary buzzes with 15 thousand migratory birds

15 हजार प्रवासी पक्षियों से गुलजार हुआ ओखला पक्षी विहार

  • Updated on 12/27/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजधानी में तापमान में जैसे ही कमी आनी शुरू हुई ओखला परीक्षा विहार में प्रवासी पक्षियों ने आकर अपना डेरा जमाना शुरू कर दिया। ओखला पक्षी विहार में दूर देश और भारत के ही ठंडे प्रदेशों से पक्षियों ने बर्फवारी शुरू होते ही नवम्बर महीने से आना शुरू कर दिया था। 20 नवम्बर तक जहां यह पक्षियों की संख्या 10 हजार से नीचे थी वहीं अब यह बढक़र 15000 से अधिक हो गई है।

किस्सा: 1983 विश्व कप जीतने के बाद भूखे पेट सोई थी भारतीय टीम

आने वाले 10 दिनों यह प्रवासी पक्षियों की संख्या बढक़र हो सकती है 20 हजार
ओखला पक्षी विभार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आने वाले 10 दिनों में यह संख्या बढक़र 20 हजार तक पहुंच सकती है क्योंकि अभी भी लगातार प्रवासी पक्षियों का आना जारी है। उन्होंने कहा इस समय हेरोन्स, कोर्मोरेंट्स, टर्न्स, किंग फिशर, कूट्स, गुल्स, पैंटेड स्टॉर्क, कॉमन पोचर्ड, ओरिएंटल डार्टर, स्टॉर्क, ग्रेटर फ्लेमिंगो, स्पूनविल, इंडियन ब्लैक इबिस, ग्रीन सैंडपिपर, पीड एवोकेट और पाइड स्टिल्ट समेत प्रवासी पक्षियों की बीसो नई प्रजातियां पक्षी विहार के वेट लैंड में अठखेलियां कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष सर्दी पडऩा थोड़ा बिलंब से शुरू हुआ इसीलिए पक्षियों के आना अभी तक जारी है। आने वाले दिनों में यहां कई अन्य प्रकार की प्रवासी प्रजातियां भी आ सकती हैं।

कोरोना से गुजरे कलाकारों को दी संगीतमय श्रद्धांजलि

पक्षी विहार घूमने आने वालों की बढ़ी संख्या
आमतौर पर ओखला पक्षी विहार सुबह 7.30 बजे खुलता और शाम 5 बजे तक यहां विजिटर्स रह सकते हैं। पक्षी विहार के अधिकारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि अब यहां गोल्फ कार्ट्स, कैंटीन और नयां बांस का बना पुल भी है जिससे विजिटर्स वाचिंग टॉवर तक जा सकते हैं। आजकल यहां आने वालों की संख्या में इजाफा देखा गया है। पीछे के दिनों में देखें तो प्रतिदिन 200 विजिटर यहां आते थे लेकिन बीते शनिवार-रविवार 800 विजिटर प्रतिदिन यहां पहुंचे हैं। आने वाले लोगों की संख्या में क्रिसमिस और वीकेंड के कारण तकरीबन 400-500 विजिटर प्रतिदिन का इजाफा देखा गया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.