Sunday, Apr 02, 2023
-->
old lady copied jasprit bumrah action so bumrah shared video of women fan

महिला फैन को यॉर्कर डालते देख बुमराह हुए हैरान, Video शेयर कर कही ये बात

  • Updated on 7/14/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) में अपनी बॉलिंग स्किल से दुनिया भर को चौंकाने वाले जसप्रीत बुमराह की फैन फॉलोइंग में इन दिनों भारी इजाफा हुआ है। भारतीय क्रिकेट टीम के यॉर्करमैन के रूप में पहचाने जाने वाले बुमराह(Jasprit Bumrah) ने दो-तीन सालों के अंदर ही अपनी अलग ही पहचान बना ली है और अपनी इसी बॉलिंग स्किल के चलते वह आज दुनिया के नंबर वन गेंदबाज कहे जाते हैं।

शख्स कर रहा था गर्लफ्रेंड की पिटाई, चीख सुनकर Amazon Alexa ने बुला दी पुलिस, हुआ गिरफ्तार

ऐसे में एक वीडियो को लेकर वह चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक यूजर ने एक बुजुर्ग महिला का वीडियो शेयर किया है, जिसमें महिला बॉलिंग करते हुए दिखाई दे रही है। दरअसल, यह बुजुर्ग महिला वीडियो में बुमराह की बॉलिंग स्टाइल की नकल कर रही हैं, जिसे शांता सक्कूबाई नाम की ट्विटर यूजर ने शेयर किया है।

बड़ा फैसला, अगर सरकारी दफ्तर में सोशल मीडिया का किया प्रयोग तो होगी कार्रवाई

ऐेसे में जब बुमराह ने यह वीडियो देखा तो उन्होंने भी यह वीडियो शेयर कर दिया, जिसके चलते अब यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो शेयर करते हुए बुमराह ने कैप्शन में लिखा है कि 'इसने मेरा दिन बना दिया।' बुमराह के वीडियो के शेयर करने के बाद अब लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

सावधान आपकी प्राइवेसी है खतरे में, Google आप के घर की कर रहा है रिकार्डिंग

ट्विटर पर अभी तक इस वीडियो को 75 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, वहीं अभी तक 5।6 हजार से भी ज्यादा लोग इसे शेयर कर चुके हैं। बता दें इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह बुमराह की तरह यॉर्कर डालने की कोशिश करते दिखाई दे रहे थे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.