Tuesday, Oct 03, 2023
-->
on one hand lalu prasads coronation has increased while cbi has increased difficulties

एक तरफ लालू प्रसाद की हुई ताजपोशी तो वहीं सीबीआई ने बढ़ाई मुश्किलें

  • Updated on 12/3/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। सीबीआई (CBI) ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करके लालू यादव समेत 6 आरोपियों की सजा बढ़ाने की अपील की है। जिस पर कोर्ट को अब निर्णय लेना है। हालांकि लालू प्रसाद और अन्य आरोपियों ने सीबीआई के इस याचिका का ही पुरजोर विरोध किया है। लालू प्रसाद ने इस बाबत जवाब दाखिल किया है। जबकि सीबीआई का तर्क है कि मामला एक है तो सजा भी एक ही होनी चाहिए।

तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या ने रावड़ी और मीसा पर लगाया उन्हें घर से निकालने का आरोप

लालू प्रसाद रांची जेल में है बंद
मालूम हो कि बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव रांची जेल में बंद है। उन्हें चारा घोटाला के आरोप में 5 साल की सजा मिली है। इस बीच लालू प्रसाद राष्ट्रीय जनता दल के 11 वीं बार निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिये गए है। हालांकि इसको लेकर पार्टी 10 दिसंबर को औपचारिक घौषणा करेगी। राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इस पर मोहर भी लगेगी। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.