Sunday, Oct 01, 2023
-->
on-rajan-nandas-last-rituals-people-gathered-to-see-abhishek-bachchan

अमिताभ बच्चन के समधी की अस्थियां गंगा में विसर्जित, उमड़ी भीड़

  • Updated on 8/9/2018

हरिद्वार/ब्यूरो। कनखल घाट पर एकाएक फिल्म स्टार के आने आने की सूचना पर पूरा एरिया छावनी में तब्दील कर दिया गया। आम लोगों के साथ ही कांवड़ियों का भी जमावड़ा लग गया। मौका था अमिताभ बच्चन के समधी और उद्योगपति निखिल नंदा के पिता राजन नंदा की अस्थियां विसर्जन का। अस्थि विसर्जन में अभिषेक बच्चन भी शामिल हुए। 

Sacred Games: नवाज के डायलॉग पर भड़का विवाद, नेटफ्ल‍िक्‍स नहीं करेगा कोई बदलाव

वीरवार दोपहर कनखल सती घाट पर विधि विधान के साथ गंगा में प्रवाहित की गईं। अस्थि विसर्जन से पहले पंच स्नान कराया गया। फिर बही के रिकार्ड में सभी की उपस्थिति के हस्ताक्षर दर्ज किए गए। अमिताभ बच्चन के समधी यानी उनकी बेटी श्वेता नंदा के ससुर राजन नंदा का गुरुग्राम में विगत दिनों निधन हो गया था और उनका अस्थि विसर्जन दिल्ली में किया गया था। वे एक बड़े उद्योगपति थे। इससे पहले उद्योगपति राजन नंदा भी अस्थि लेकर अपने पुरोहित के पास हरिद्वार आ चुके थे।

पंडित महेंद्र गौतम विपुल गौतम और पंडित सतीश गौतम ने कर्मकांड कराया। इसके बाद उन्होंने पंडित महेंद्र गौतम की बही में अपना आगमन दर्ज कराया। इस दौरान निखिल नंदा के साले अभिषेक बच्चन के अलावा निखिल नंदा के पुत्र अगस्त्य, फुफेरा भाई संजय सखूजा, कुणाल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। इस दौरान सिने अभिनेता अभिषेक बच्चन की एक झलक पाने को स्थानीय लोग बेताब दिखे। मोबाइल से उनकी तस्वीर खींचने की भी होड़ लगी रही। अस्थि विसर्जन के बाद सभी लोग वहां से रवाना हो गए।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.