Wednesday, Mar 29, 2023
-->
on rishikesh-badrinath highway, the car with 4 riders engulfed the river.

केदारनाथ से लौट रहे उप्र के श्रद्धालुओं की कार गंगा में गिरी, डूबने की आशंका

  • Updated on 7/13/2022

नई टिहरी/ब्यूरो। उत्तराखंड के टिहरी जिले के कौडिय़ाला क्षेत्र में बुधवार सुबह एक कार के गंगा नदी में गिर जाने से उसमें सवार उत्तर प्रदेश के चार श्रद्धालुओं के डूबने की आशंका है। श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे थे।

पुलिस ने यहां बताया कि बारिश से उफनाई नदी में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है लेकिन अभी तक कार और उसमें सवार श्रद्धालुओं का कुछ पता नहीं चल पाया है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम को मौके पर भेजा गया जिसने रस्सी की सहायता से अत्यधिक विषम खाई में उतर कर नदी के किनारे तक पहुंच बनाई।

उन्होंने बताया कि नदी किनारे तलाशी के दौरान टीम को कार की नंबर प्लेट, बैग, मोबाइल फोन तथा आधार कार्ड मिले जिससे ये अनुमान लगाया कि कार नदी में गिर गई है । नदी का जलस्तर बढ़ा होने और बहाव बहुत तेज होने के कारण निकटवर्ती ढ़ालवाला पुलिस चौकी से गोताखोरों के दल को भी मौके पर बुलाया गया है और दोनों टीमों द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

मौके पर मिले आधार कार्ड पर पंकज शर्मा का नाम अंकित है और उसके मोबाइल फोन से उसके परिजनों से संपर्क करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि वह दस जुलाई को तीन अन्य लोगों के साथ मेरठ से केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए गए थे और बुधवार को वापस आ रहे थे। पंकज शर्मा (52) के अलावा दुर्घटना का शिकार हुए लोगों में गुलवीर जैन (40), नितिन (25) और हर्ष गुर्जर (19) शामिल हैं ।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.