Saturday, Dec 02, 2023
-->
on the first day of navratri in noida, there was a crowd of devotees in the temples.

नोएडा में नवरात्रि के पहले दिन मंदिरां में उमड़ी भक्तों की भीड़

  • Updated on 9/26/2022

नई दिल्ली,(टीम डिजिटल):दिल्ली से सटे नोएडा में नवरात्रि के पहले दिन सोमवार को मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। पूरे दिन मंदिर माता के जयकारों से गूंजता रहा। कोरोना के कारण दो वर्ष बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेंनवरात्र के पहले दिन शहर के मंदिरों के पट पूरी तरह से खुले। श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ मंदिरों में जाकर माता के दर्शन किए। 

सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर के पुजारी ने सुबह छह बजे ही माता का श्रृंगार किया। इसके बाद आरती उतारी। इसके बाद श्रृद्धालुओं के लिए मंदिर के पट खोले गए। सनातन धर्म मंदिर के पुजारी वीरेंद्र नंदा ने बताया कि धूप दिखाकर 8 बजे कलश स्थापना के साथ दुर्गा पाठ किया गया। उन्होंने बताया कि नौ दिन लगातार मंदिर में पाठ और धार्मिक अनुष्ठान होगा। प्रतिदिन माता का प्रसाद वितरित किया जाएगा। नोएडा में सेक्टर-2 लाल मंदिर, सेक्टर-49 वोडा महादेव मंदिर, सेक्टर-20 के हनुमान मंदिर, बरौला का माता का मंदिर, सलारपुर मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ रही। 

ग्रेटर नोएडा के मंदिरों में गूंजते रहे मां के जयकारे 
ग्रेटर नोएडा में बिसरख पतवाड़ी, वैदपुरा, कासना, दादरी, जारचा, जेवर, दनकौर, रबूपुरा, कुलेसरा, सूरजपुर, आदि इलाकों के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही। सुबह छह बजे शुरू हुई दोपहर 12 बजे तक रही। इसके बाद भी भक्तगण मंदिर में मां की पूजा अर्चना करते आते रहे। मंदिरों के पुजारियों ने बताया कि नवरात्र के नौ दिन तक मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रहती है। कुछ भक्त मंदिरों का पट खुलने से पहले ही द्वार पर पहुंच जाते हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.