Sunday, Jun 04, 2023
-->
on the order of cbi investigation on sushant case adhir ranjan chaudhary djsgnt

सुशांत मामले पर CBI जांच के आदेश को लेकर बोले अधीर रंजन चौधरी- 'अविश्वसनीय'

  • Updated on 8/20/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में सीबीआई जांच का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार को मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए। सीबीआई जांच के आदेश मिलने के बाद राजनीतिक दलों में इसकी क्रेडिट लेने की होड़ मच गई। वहीं विपक्ष मामले में दूसरे दलों पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है। 

CM नीतीश पर टिप्पणी के बाद भड़के DGP, रिया चक्रवर्ती को याद दिलाई उनकी 'औकात'

अधीर रंजन चौधरी ने कहा- अविश्वसनीय
वहीं लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक राज्य की ओर से दूसरे राज्य के मामले को सीबीआई कौ सौंपे जाने पर आश्चर्य जताया। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस 26/11 जैसे आतंकी हमले के दोषी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ने में सक्षम है तो क्या ये केस सॉल्व नहीं कर सकती थी। महाराष्ट्र पुलिस को जांच करने का एक मौका तो देना चाहिए था। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह बहुत ही अजीब है। किसी ने कभी नहीं देखा था कि एक राज्य के मामले को दूसरा राज्य सीबीआई को सौंप रहा है।

सुशांत केस: SC के फैसले के बाद बिहार के DGP सहित इन लोगों ने जताई खुशी

सुप्रीम कोर्ट ने दिया जांच के आदेश
बता दें, इससे पहले सुप्रीमकोर्ट ने सुशांत मामले में बिहार में फाइल की गयी एफआईआर को सही बताया है। इतना ही सुप्रीमकोर्ट ने मुंबई पुलिस को जांच करने में सहयोग करने का आदेश दिया है। सुप्रीमकोर्ट के इस बड़े फैसले से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को एक तरह से बड़ा झटका लगा है। हो सकता है कि महाराष्ट्र सरकार इस फैसले को चुनौती भी दे।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.