नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत पर इन दिनों आयकर विभाग की गाज गिरी हुई हैं, जिसके कारण उनका मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। आयकर विभाग ने एक बार फिर उनके घर में छापेमारी की जिस दौरान 100 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है।
जानकारी के अनुसार छापेमारी में मंत्री के घर से 2 करोड़ से ज्यादा के जेवरात बरामद हुए हैं। इसके साथ ही एक ड्राइवर के नाम भी प्रॉपर्टी मिली है।
PM मोदी को जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस को मेल भेज बताया समय
बता दें कि गत बुधवार की सुबह आयकर विभाग ने कथित कर चोरी से जुड़े एक मामले में दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत से जुड़े विभिन्न 16 परिसरों पर छापे मारे थे।
नीरव मोदी, माल्या से दोस्ती और हम पर रेड? मोदी जी, आपने मुझ पे, सत्येन्द्र पे और मनीष पे भी तो रेड करवाई थीं? उनका क्या हुआ? कुछ मिला? नहीं मिला? तो अगली रेड करने के पहले दिल्ली वालों से उनकी चुनी सरकार को निरंतर परेशान करने के लिए माफ़ी तो माँग लीजिए? https://t.co/GUGEb0dwL5 — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 10, 2018
नीरव मोदी, माल्या से दोस्ती और हम पर रेड? मोदी जी, आपने मुझ पे, सत्येन्द्र पे और मनीष पे भी तो रेड करवाई थीं? उनका क्या हुआ? कुछ मिला? नहीं मिला? तो अगली रेड करने के पहले दिल्ली वालों से उनकी चुनी सरकार को निरंतर परेशान करने के लिए माफ़ी तो माँग लीजिए? https://t.co/GUGEb0dwL5
आयकर विभाग की इस छापेमारी से नाराज होकर सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्विट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि नीरव मोदी, माल्या से दोस्ती और हम पर रेड? मोदी जी, आपने मुझ पे, सत्येन्द्र पे और मनीष पे भी रेड करवाई थी? उनका क्या हुआ? कुछ मिला? तो अगली रेड करने के पहले दिल्ली वालों से उनकी चुनी सरकार को निरंतर परेशान करने के लिए माफी तो मांग लिजिए?
Political Vendetta Continues..... हम जनता को सस्ती बिजली दे रहे, मुफ्त पानी दे रहे, अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था दे रहे, सरकारी सेवाएं घर-घर तक पहुंचा रहे और वो CBI, ED से हमारे मंत्रियों-नेताओं के घर छापे पड़वा रहे ! जनता सब देख रही है, 2019 में सारा हिसाब एक साथ करेगी ! https://t.co/DO5SaP5OqQ — AAP (@AamAadmiParty) October 10, 2018
Political Vendetta Continues..... हम जनता को सस्ती बिजली दे रहे, मुफ्त पानी दे रहे, अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था दे रहे, सरकारी सेवाएं घर-घर तक पहुंचा रहे और वो CBI, ED से हमारे मंत्रियों-नेताओं के घर छापे पड़वा रहे ! जनता सब देख रही है, 2019 में सारा हिसाब एक साथ करेगी ! https://t.co/DO5SaP5OqQ
वहीं आम आदमी पार्टी ने ट्विट कर कहा कि हम जनता को सस्ती बिजली दे रहे, मुफ्त पानी दे रहे, अच्छी शिक्षा-स्वास्थय दे रहे, सरकारी सेवाएं घर-घर तक पहुंचा रहे और वो सीबीआई, ईडी से हमारे मंत्रियों-नेताओं के घर छापे पड़वा रहे! जनता सब देख रही है, 2019 में सारा हिसाब एक साथ करेगी।
याद दिला दें कि इससे पहले भी दिल्ली सरकार के कई मंत्री आयकर विभाग समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों की जांच निगरानी में चल रहे हैं, सिर्फ मंत्री ही नहीं बल्कि चंदे को लेकर आम आदमी पार्टी ही आयकर विभाग के नोटिस का सामना कर रही है।
DU की छात्रा ने 3 साल के बच्चे को किया किडनैप, पुलिस ने सूझबूझ से बचाई मासूम की जान
गौरतलब है कि कैलाश गहलोत का इससे पहले भी विवादों से नाता रहा है। इससे पहले उनपर आचार सहिंता का उल्लंघन का मामला चल रहा था, जिसमें चुनाव आयोग ने उनपर एफआईआर दर्ज की थी। हालांकि, बाद में उन्हें कोर्ट से राहत मिल गई थी।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
अडाणी मुद्दे पर ‘जवाब नहीं देने' के लिए प्रधानमंत्री मोदी पर विपक्षी...
अडानी का नाम लिए बगैर PM मोदी ने कविताओं के जरिए राहुल और विपक्ष पर...
क्या ‘अच्छे दिन' आ गए और फिर ‘अमृतकाल' शुरू हो गया : तृणमूल...
अडाणी को हवाई अड्डे देने के खिलाफ नीति आयोग की अनुशंसाओं को नजरअंदाज...
पीएम मोदी के भाषण के बाद अधीर रंजन चौधरी बोले- राहुल गांधी का तीर सही...
मोरबी पुल हादसा : ओरेवा ग्रुप के MD जयसुख पटेल को न्यायिक हिरासत में...
चुनाव आयोग के फैसले से पहले विधायकों की अयोग्यता पर कोर्ट का फैसला आए...
राहुल गांधी बोले - पीएम मोदी के भाषण में सच्चाई नहीं, अगर अडाणी मित्र...
फ्रांस की टोटल एनर्जीज ने अडाणी समूह के साथ हाइड्रोजन साझेदारी रोकी
MCD महापौर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उपराज्यपाल सक्सेना से मांगा...