Friday, Jun 02, 2023
-->
one-killed-5-wounded-in-stampede-during-army-recruitment

बिहार: सेना भर्ती के दौरान मची भगदड़ में एक की मौत, 5 घायल

  • Updated on 1/10/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिहार के रोहतास जिले में डेहरी इलाके में स्थित बीएमपी परिसर में सेना भर्ती के दौरान तड़के सुबह 3 बजे दौड़ के लिए लाइन में खड़े होने के लिए अचानक भगदड़ मच गई। जिसके बाद मौके पर भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस मे लाठियां भांजी जिससे एक अभ्यर्थी की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

'नोटबंदी' के बाद अब होगी 'सिक्का बंदी' , बंद हुआ सिक्कों का प्रोडक्शन

खबर के मुताबिक बुधवार को गया जिला में सेना में अभ्यर्थियों की बहाली होनी थी जिसके लिए अभ्यर्थी रात से ही बीएमपी परिसर में जमा हुए थे। रात 2 बजे दौड़ में शामिल होने की लिए लाइन लगाई जानी थी जिसमें अभ्यर्थी हंगामा मचाने लगे जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाठियां चला दीं जिससे एक ही मौके पर भी मौत हो गई। घायल लोगों में श्यामनंदन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मनीष कुमार, देवदूत कुमार व एक अज्ञात शामिल है। इस संबंध में पुलिस के कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.