Sunday, Mar 26, 2023
-->
one tourist killed, 3 injured in car accident on rishikesh-badrinath highway

ऋषिकेश- बद्रीनाथ हाइवे पर कार दुर्घटना, एक पर्यटक की मौत, 3 घायल

  • Updated on 7/5/2022

नई टिहरी/ब्यूरो। चारधाम यात्रा के दौरान सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार देर रात को ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्यासी के समीप एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसमें एक मौत और तीन लोग घायल गए। पुलिस ने 108 सेवा से घायलों को खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश भर्ती कराया है।

एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि बीती देर रात को ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर कार संख्या यूपी 16बीसी-8135 दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

बताया कि व्यासी के पास केदारनाथ दर्शन कर वापस गंतव्य को जा रहे चार पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिर। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने त्वरित रेस्क्यू कर चारों पर्यटकों का सफल रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। 

एसडीआरएफ ढालवाला के इंचार्ज इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण ने बताया कि एक पर्यटक की दुर्घटना में मौत हुई है। जिसकी शिनाख्त निशांत (22) निवासी गजियाबाद यूपी के रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान वर्षा(25) पुत्री शेर सिंह निवासी दिल्ली, संगीता दास अधिकारी पुत्री नरेन्द्र नाथ अधिकारी, निवासी- चाई फाईन ग्रेटर नोएडा और चालक अकिंत निवासी गजियाबाद शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.