Wednesday, Sep 27, 2023
-->
onion-ready-to-cry-once-more-prices-have-increased-more-than-double-prshnt

प्याज एक बार फिर रुलाने को तैयार, दोगुना से ज्यादा बढ़ चुके हैं दाम

  • Updated on 2/13/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। प्याज एक बार फिर रुलाने के लिए तैयार है। बेमौसम बारिश और पैट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) की बढ़ती कीमतों का ही असर है कि एक महीने में प्याज के दाम दोगुना से ज्यादा बढ़ चुके हैं। जो प्याज साल की शुरूआत में 25-30 रुपए किलो बिक रहा था, आज वही प्याज कुछ शहरों में 60 रुपए प्रति किलो के पार चला गया है। प्याज के दाम में पिछले एक महीने में सबसे ज्यादा उछाल हैदराबाद में आया है।

कांग्रेस का केंद्र पर हमला, कहा- मुनाफाखोरी में लिप्त है सरकार, राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन की योजना बना

प्याज की कीमत में भारी उछाली
उपभोक्ता मंत्रालय की वैबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 11 जनवरी 2021 को हैदराबाद में एक किलो प्याज की कीमत 34 रुपए थी। अब 26 रुपए उछाल के साथ यह 60 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं 11 जनवरी की तुलना में 11 फरवरी को दिल्ली में प्याज 19 रुपए, मेरठ में 20, मुम्बई में 14, शिलांग में 10, देहरादून में 7, रांची में 5 और पटना में 3 रुपए प्रति किलो महंगा हो चुका है। वहीं नासिक, राजकोट, वारंगल, कोलकाता, नागपुर में प्याज इस दौरान 15 रुपए प्रति किलो तक सस्ता हो चुका है।

दिल्ली की बात करें तो यहां प्याज इस वक्त फुटकर में 50-60 रुपए किलो बिक रहा है। गाजीपुर मंडी में आम तौर पर प्याज 30 से 35 रुपए किलो बिकता है, लेकिन अब भाव 40 से 45 रुपए किलो हो गया है। नया प्याज मार्च के पहले हफ्ते में आना शुरू होगा, जिसके बाद कीमतें नीचे आने की उम्मीद है।

उत्तराखंडः चमोली त्रासदी पर बोले CM रावत- हालात को लेकर सावधान रहने की जरूरत

3 रुपए तक गिरा आलू का भाव
वहीं थोक मंडियों में आलू का भाव 3 रुपए तक गिर गया है, जिससे किसानों को औने-पौने भाव में आलू बेचना पड़ रहा है, जिससे उनके लिए आलू की खेती की लागत भी निकालना मुश्किल हो गया है। देश की राजधानी दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी में आज आलू का थोक भाव 3 से 8 रुपए प्रति किलो था जबकि मंडी में आलू का मॉडल रेट 5.25 रुपए प्रति किलो था।

पिछले साल के मुकाबले आलू का मॉडल रेट आधे से भी कम है। पिछले साल 12 फरवरी को आजादपुर मंडी में आलू का मॉडल रेट 10.75 रुपए प्रति किलो था। 

बजट के दौरान TMC सांसद दिनेश त्रिवेदी ने दिया इस्तीफा, बोले- मुझे हो रही घुटन

किसानों के लिए लागत भी निकालना मुश्किल
आजादपुर मंडी के कारोबारी व पोटैटो एंड अनियन मर्चैंट एसोसिएशन के जनरल सैक्रेटरी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि किसानों के लिए आलू की खेती की लागत भी निकालना मुश्किल हो गया है। आलू की कीमतों में गिरावट की वजह पूछने पर उन्होंने कहा कि पिछले साल अक्तूबर-नवम्बर के दौरान आलू का भाव ऊंचा होने के कारण किसानों ने अच्छा दाम मिलने की उम्मीदों से इसकी खेती में दिलचस्पी दिखाई, लिहाजा आपूर्ति ज्यादा होने से भाव काफी गिर गया है।

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.