Friday, Jun 09, 2023
-->
only quota holders will get the e-pass of the weekend curfew, how will the ration be distributed?

सिर्फ कोटाधारकों को मिलेगा वीकेंड कर्फ्यू का ई-पास तो कैसे बंटेगा राशन

  • Updated on 1/6/2022

नई दिल्ली। अनामिका सिंह। दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना के मामले बढऩे पर वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है जोकि आगामी शनिवार से शुरू होने वाला है। लेकिन वीकेंड कर्फ्यू के दौरान राशन की दुकानों को रोजाना खोला जाएगा और राशन की सप्लाई भी जारी रहेगी। ऐसे में वीकेंड कर्फ्यू होने के चलते कोटाधारकों के लिए ई-पास जारी करने का निर्देश विभाग ने किया है लेकिन सहायकों के लिए ई-पास जारी करने का कोई आदेश नहीं दिया गया। जिससे राशन वितरण के दौरान काफी परेशानियों का सामना कोटाधारक व राशनकार्डधारियों को होगा।
ओखला मंडी में कोरोना से बचाव के लिए हुई समीक्षा बैठक

अकेले कैसे बांटेगे कोटाधारक राशन
बता दें कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त आयुक्त कुलदीप सिंह ने गुरूवार को आदेश जारी कर सभी कार्यालयों के फूड एंड सप्लाई ऑफिसर (एफएसओ) को निर्देशित किया है कि वो कोटाधारकों को जिला प्रशासन द्वारा जारी किए जाने वाले ई-पास बनवाने के लिए कहें। लेकिन इस पूरे आदेश में सहायकों के ई-पास का जिक्र नहीं किया गया है। ऐसे में सिर्फ कोटाधारक अकेले बॉयोमैट्रिक मशीनों में इंट्री करवाने से लेकर, राशनकार्डधारियों को कतार में खड़े करवाने व राशन तौलने का काम नहीं कर सकता है। एक राशन की दुकान पर हमेशा कोटाधारक के साथ दो से तीन सहायक रहते हैं। वहीं नौकरीपेशा लोग वीकेंड पर राशन की दुकानों से राशन लेने आते हैं। जिससे भीड़ भी वीकेंड पर ही राशन की दुकानों में लगती है। ऐसे में राशन वितरण के दौरान भारी दिक्कतें आएंगी। वहीं सिर्फ एक दिन कोटाधारकों के पास ई-पास बनवाने का समय बचा है। ऐसे में ई-पास बनेगा या नहीं इसे लेकर भी संशय है। मालूम हो कि राशन की दुकान असेंशियल कॉमोडिटी एक्ट 1955 के अधीन आती है। ऐसे में सभी लोगों को समय पर राशन मिल सके, इसे सुनिश्चित करवाने की जिम्मेदारी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की है। बता दें कि कोटाधारकों की इन परेशानियों को लेकर दिल्ली सरकारी राशन डीलर्स संघ (डीएसआरडीएस) ने खाद्य आयुक्त को 5 जनवरी को मेल भी किया गया था, जिसमें कोटाधारक व उनके सहायकों के लिए ई-पास बनाने का अनुरोध किया गया था।
कोरोना से बंद हुए चिडियाघर के दरवाजे

विभाग बनाए ई-पास : डीएसआरडीएस
डीएसआरडीएस के अध्यक्ष शिवकुमार गर्ग ने कहा कि अभी तक रेवन्यू विभाग की ओर से ई-पास का लिंक भी जारी नहीं किया गया है। ऐसे में अप्लाई करें भी तो कहा करें। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को चाहिए कि साल 2020 मार्च व 2021 अप्रैल में जिस तरह लॉकडाउन लगने पर फूड एंड सप्लाई ऑफिसर (एफएसओ) द्वारा ई-पास सर्किल कार्यालयों से जारी किया था, वैसे ही इस बार भी जारी किया जाए। साथ ही सहायकों का भी ई-पास जारी किया जाना चाहिए, वरना अकेले कोटाधारक राशन की दुकान पर लगने वाली राशनकार्डधारियों की भीड़ को नहीं संभाल पाएंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.