Thursday, Jun 01, 2023
-->
only with the solidarity of the society, india will again become a world leader: champat rai

समाज की एकजुटता से ही भारत पुन: विश्व गुरु बनेगा: चंपत राय

  • Updated on 2/14/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। विहिप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि समाज की एकजुटता से ही भारत पुन:विश्व गुरु बनेगा। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि हिंदू धर्म से छिटके बंधुओं को पुन: हिंदू धर्म में लाने के उद्देश्य से विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना की गई थी।

पंजाबी बाग में उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि हिंदू धर्म से किसी भी कारण से गए बंधुओं को वापस हिंदू धर्म में लाने, उनकी घर वापसी के लिए ही विश्व हिंदू परिषद की स्थापना 1964 में हुई थी। इसके साथ ही उन्होंने मौजूद लोगों का आह्वान किया कि सभी लोग दुर्गा सप्तशती का पाठ करें, उन्होंने कहा कि दुर्गासप्तशती का पाठ हिंदी में भी पढ़ सकते हैं।

राय ने कहा कि जैसे सभी देवताओं की सम्मिलित शक्ति से देवी का प्रादुर्भाव हुआ था, वैसे ही समाज की सम्मिलित शक्ति से ही भारत पुन: विश्वगुरु बनेगा। इस दौरान विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश खांडेकर ने विश्व हिंदू परिषद के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए सज्जन शक्ति को एकजुट होने के लिए कहा।

प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना ने कोरोना काल में विहिप के काम की जानकारी भी इस दौरान साझा की। साथ ही बताया कि विहिप हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में दीदी ऋतंभरा की राम कथा का आयोजन करेगा। नरेला में यह आयोजन 15 मार्च से 22 मार्च तक किया जाएगा।

प्रांत उपाध्यक्ष सेठ रामनिवास गुप्ता, मंत्री सुरेंद्र गुप्ता, सह मंत्री अशोक गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुनील सूरी, सह प्रचार प्रसार प्रमुख सुमीत अलघ,विभाग संघचालक डा अनिल अग्रवाल तथा विहिप विभाग अध्यक्ष राकेश गोयल आदि उपस्थित रहे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.