Monday, Oct 02, 2023
-->
operation-kaveri-indian-air-force-evacuates-121-people-from-sudan

ऑपरेशन कावेरीः भारतीय वायु सेना ने सूडान से 121 लोगों को निकाला

  • Updated on 4/29/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारतीय वायु सेना के ‘सी-130जे' विमान ने एक साहसिक अभियान में सूडान स्थित वाडी सैय्यिदना की एक छोटी हवाई पट्टी से 121 लोगों को बचाया, जो हिंसा प्रभावित सूडान की राजधानी खार्तूम से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर में है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह बचाव अभियान 27 और 28 अप्रैल की दरम्यानी रात को चलाया गया। वायु सेना के अधिकारियों ने बताया कि बचाए गए लोगों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है। हिंसाग्रस्त सूडान से भारतीयों को निकालने के अभियान को ‘आपरेशन कावेरी' नाम दिया गया है।

सूडान से छह अप्रवासी राजस्थान पहुंचे

सूडान में बचाव अभियान के तहत बचाकर लाए गए राजस्थान के छह लोग मुंबई होते हुए शुक्रवार शाम को जयपुर हवाई अड्डे पहुंचे। राज्य सरकार के जिला प्रशासन और राजस्थान फाउंडेशन ने इन सभी राजस्थानियों को इनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली है।

एक बयान में राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि, “मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हिंसा प्रभावित सूडान में राजस्थानियों की सुरक्षा और निकासी सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए हैं। इंडिगो विमान से शुक्रवार रात 10 बजे दशरथ सिंह, ओंकार सिंह, सिंह दशरथ, उत्तम सिंह राठौड़, हबीब खान और शबनम खान का जयपुर पहुंचे।

इससे पूर्व अपराह्न 12.20 पर विस्तारा की फ्लाइट से एक और राजस्थानी ओंकार लाल गोपावत उदयपुर पहंचे थे।” राज्य सरकार सूडान से लौटे सभी राजस्थानियों को निःशुल्क उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाएगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.