Saturday, Sep 30, 2023
-->
opportunities-to-keep-memories-of-national-pride-with-you-patel

राष्ट्रीय गौरव की स्मृतियां अपने पास रखने का मिल रहा है अवसर: पटेल

  • Updated on 9/30/2021

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। प्रधानमंत्री के उपहारों और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी से आम जनता को राष्ट्रीय गौरव की स्मृतियां अपने पास रखने का अवसर मिलेगा। उक्त बातें केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने गुरूवार को नेशनल गैलरी आॅफ माॅडर्न आर्ट (एनजीएमए) का दौरा करने के दौरान कहीं। मालूम हो कि प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों व स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी के लिए एनजीएमए में प्रदर्शनी रखी गई है। इस नीलामी से मिलने वाली राशि को नमामि गंगे मिशन को समर्पित किया जाएगा। इस दौरान उनके साथ एनजीएमए के महानिदेशक अद्वैत चरन गडनायक भी मौजूद रहे।
भले हुई घोषणा में देरी पर दिखेगी भव्य रामलीला

पटेल ने देखा नीरज चोपडा का भाला
मालूम हो कि 17 सितंबर से शुरू हुई ई-नीलामी 7 अक्तूबर 2021 को समाप्त होगी। इस बार 1348 उपहारों व स्मृति चिन्हों को यहां शामिल किया गया है। जिसमें टोक्यो 2020 पैरा-ओलंपिक और टोक्यो 2020 ओलंपिक विजेताओं द्वारा प्रधानमंत्री को उपहार स्वरूप दिए गए स्पोर्ट्स गियर्स भी शामिल हैं। पटेल ने कहा कि यह नीलामी प्रधानमंत्री के उपहारों को खरीदकर उनकी स्मृतियों को जहां अपने पास रखने का अवसर देती हैं वहीं गंगा नदी के संरक्षण में भी योगदान करने का मौका देती हैं। उन्होंने इस दौरान नीरज चोपडा के भाले को देखने में खासी दिलचस्पी दिखाई। बता दें कि यहां कई दिलचस्प कलाकृतियां जिनमें अयोध्या राम मंदिर, चारधाम, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, मॉडल, मूर्तियां, पेंटिंग और अंगवस्त्र की प्रतिकृति भी रखी गई है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.