Monday, Dec 04, 2023
-->
opposition angry ramesh bidhuri abusive words in lok sabha questions modi government

लोक सभा में रमेश बिधूड़ी के अपशब्दों पर भड़का विपक्ष, मोदी सरकार पर दागे सवाल

  • Updated on 9/22/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। लोक सभा में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के अपशब्दों वाला बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसको लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार को आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया है। कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी ने रमेश बिधूड़ी के बयान पर भाजपा और आरएसएस को खरी-खरी सुनाना शुरू कर दिया है। 

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेता ने अपने ट्वीट में लिखा, 'उग्रवादी, कटुआ, भड़वा, मुल्ला आतंकवादी’ लोक सभा में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली को इन नामों से पुकारा देश के सदन में!'

कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा, 'PM मोदी, क्या आपने अपने सांसद रमेश बिधूड़ी का ये बयान सुना? वो एक दूसरे सांसद को उनके धर्म के आधार पर ऐसी गालियां दे रहे हैं जो यहां लिखी नहीं जा सकतीं। पूरा विश्वास है आपने सुना ही होगा, और अब आप इनका प्रमोशन जरूर करेंगे।'

वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मोदी जी क्या संसद में आपके साथ आतंकवादी बैठते हैं? क्या RSS में यही भाषा और संस्कार सिखाया जाता है? मैंने तो मणिपुर की हिंसा का मामला उठाया मुझे निलंबित कर दिया गया। @KDanishAli के साथ गाली गलौज करने वाले इस सांसद पर क्या कार्यवाही होगी?'

अपने दूसरे ट्वीट में संजय सिंह लिखते हैं, 'विपक्ष का कोई नेता बोले तो निलंबित करके बाहर कर दिया जाता है। सुनिए इस BJP सांसद की भाषा BSP सांसद @KDanishAli को सदन के अंदर आतंकवादी कह रहा है।देश संविधान और संवाद से चलेगा दादागिरी से नही।'

comments

.
.
.
.
.