Wednesday, Dec 06, 2023
-->
opposition-uproar-in-parliament-over-rising-inflation-proceedings-disrupted

बढ़ती महंगाई को लेकर संसद में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही बाधित 

  • Updated on 3/23/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पेट्रोल, डीजल और घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) के साथ- साथ आम उपभोग की वस्तुओं की कीमतों में हुई वृद्धि के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने बुधवार को संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा किया जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही आरंभ होने के 10 मिनट के भीतर ही स्थगित कर दी गई।

ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ बुधवार को लोकसभा में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के करीब 40 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने शहीद दिवस का उल्लेख किया और भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु सहित स्वतंत्रता आंदोलन में कुर्बानी देने वाले तमाम सेनानियों को श्रद्धांजलि अॢपत की। शहीदों के सम्मान में सदस्यों ने कुछ देर मौन भी रखा।

सभापति ने इसके बाद आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए और बताया कि पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, खाद्य तेलों और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि को लेकर समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे, के सी वेणुगोपाल और शक्ति सिंह गोहिल सहित कुछ अन्य सदस्यों ने नियम 267 के तहत नोटिस दिए हैं।

सारे नोटिस को अस्वीकार करते हुए उन्होंने विपक्षी दलों के सदस्यों से कहा कि अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान वह इस मुद्दे को उठा सकते हैं। इस पर विरोध जताते हुए, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वामपंथी दलों सहित कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा और नारेबाजी शुरु कर दी।

नायडू ने हंगामा कर रहे सदस्यों से कहा कि 24 सदस्यों को शून्य काल के तहत मुद्दे उठाने की अनुमति मिली है, ऐसे में हंगामा करने से उनके अधिकारों का हनन होगा। लेकिन विपक्षी दलों के सदस्यों पर उनकी अपील का कोई असर नहीं हुआ। इस दौरान विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी तेज कर दी।

सभापति ने हंगामा कर रहे सदस्यों को पोस्टर व तख्तियां नहीं दिखाने को कहा। उन्होंने आगाह किया कि पोस्टर दिखाने वाले सदस्यों के नाम बुलेटिन में शामिल किए जाएंगे। इसके बाद भी हंगामा नहीं थमने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही 11 बजकर 10 मिनट पर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

ज्ञात हो कि मंगलवार को भी विपक्षी सदस्यों ने इस मुद्दे पर जोरदार हंगामा किया था। इसकी वजह से सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी थी और शून्य काल तथा प्रश्न काल नहीं हो सका था। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बुधवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई।

     भाषा हक 
     
      हक दीपक
दीपक
2303 1144 दिल्ली
नननन? 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.