Wednesday, Mar 29, 2023
-->
organizing-the-shrimad-bhagwat-ras-mahotsav-week-for-cow-service

गौ सेवार्थ श्रीमद्भागवत रस महोत्सव सप्ताह का आयोजन

  • Updated on 8/16/2022

गौ सेवार्थ श्रीमद्भागवत रस महोत्सव सप्ताह का आयोजन

पूर्वी दिल्ली, 16 अगस्त (नवोदय टाइम्स): पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 स्थित श्री राधा कृष्ण गौशाला, मंदिर में श्रीमद्भागवत रस महोत्सव सप्ताह का शुभारंभ किया गया कथा 23 अगस्त तक चलेगी। इस अवसर पर संत आचार्य रामचंद्र दास ने कहा कि श्रीमद्भागवत सुनने से बड़े से बड़े कष्ट दूर हो जाते हैं। आचार्य रामचंद्र दास ने कहा कि कलयुग में भागवत कथा का अपने में एक विशेष महत्व है इसके सुनने से मानसिक तनाव दूर होता है

और सभी समस्या का निवारण हो  जाता है। आचार्य रामचंद्र दास ने कहा कि कलयुग में भागवत कथा का अपने में एक विशेष महत्व है। इसके सुनने से मानसिक तनाव दूर होता है और सभी समस्या का निवारण हो जाता है। भगवान कृष्ण हमारी हर प्रकार से रक्षा करते हैं।

श्री राधा कृष्ण गौशाला मंदिर के महंत बाबा राम मंगल दास ने कहा कि श्रीमद् भागवत सप्ताह का आयोजन गौ सेवार्थ किया गया है। उन्होंने कहा कि गाय माता की महिमा अपरंपार है। गाय के दूध से लेकर गोबर और मूत्र सब हमारे लिए अनमोल हैं। उसकी रक्षा व पालन करना हम सबका धर्म है।

 कथा के आयोजन में महेंद्र लड्डा, वसंत बिष्ट, अंजलि दीदी, तुलसी दीदी, सुषमा दीदी, विष्णु शर्मा, ललित, श्रीनाथ गुप्ता और जितेंद्र चौधरी ने हिस्सा लिया।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.