Tuesday, Mar 21, 2023
-->
oronavirus world updates covid19 latest corona pandemic prshnt

Corona World : रूस में 4,696 नए मामले, दुनिया में अबतक 816,950 मौतें

  • Updated on 8/25/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना की बढ़ती रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा। हर दिन संक्रमण के लाखों मामले सामने आ रहे हैं। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में कोरोना से अब तक 23,806,794 लोग संक्रमित हैं। वहीं इस खतरनाक वायरस के कारण अब तक 816,950 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि राहत की बात है कि 16,356,848 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

वहीं कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है, यहां कोरोना संक्रमण के मामले प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहे है, अमेरिका में अब तक 5,915,630 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और 181,114 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं ठीक होने वालों की संख्या 3,217,981 है।

Updates:-

  • इंडोनेशिया में 2,447 नए मामले और 99 नई मौतें
  • 780 नए मामले और 9 नई मौतें इजरायल में
  • लीबिया में 272 नए मामले और 4 नई मौतें
  • फिलीपींस में 2,965 नए मामले और 34 नई मौतें
  • रूस में 4,696 नए मामले और 120 नई मौतें
  • यूक्रेन में 1,658 नए मामले और 25 नई मौतें
  • पाकिस्तान में 450 नए मामले और 11 नई मौतें
  • बोलीविया में 999 नए मामले और 69 नई मौतें
  • दक्षिण कोरिया में 280 नए मामले और 1 नई मौत
  • ऑस्ट्रेलिया में 148 नए मामले और 8 नई मौतें
  • जमैका में 83 नए मामले
  • मेक्सिको में 3,541 नए मामले और 320 नई मौतें
  • चीन में 14 नए मामले

जितेंद्र सिंह बोले- भ्रमित करने वाले RTI आवेदनों से बचें तो बोझ कम होगा

बता दें कि दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरा देश ब्रजिल है यहां अबतक 3,627,217 लोग संक्रमित हो चुके है वहीं 115,451 लोगों की मौत हो चुकी है, और ठिक होने वालों की संख्या 2,778,709 है। तीसरे नंबर पर इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत है यहां अबतक 3,164,881 लोग संक्रमित हुए है और 58,546 लोगों की मौत हुई जबकि 2,403,101 ठीक हुए है। चौथे नबंर पर रूस देश है जहां 961,493 लोग संक्रमित है और अबतक 16,448 लोगों की मौत हो चुकी है और 773,095 ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.