Thursday, Jun 01, 2023
-->
oscar fernandes rajyasabha cow urine congress leader yog cancer

जब कांग्रेस नेता ने राज्यसभा में गिनाए गौमूत्र और योग के फायदे, बोले -कैंसर हुआ ठीक

  • Updated on 3/18/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडिस (Oscar Fernandes) ने राज्यसभा में भारतीय चिकित्सा पद्धति और होम्योपैथी से जुड़े दो विधेयकों पर चर्चा के दौरान कहा है कि गौमूत्र से कैंसर का इलाज संभव है और अगर हमरा पूरा देश योग करें तो स्वास्थय बजट आधा हो जाएगा।
Corona Virus: छत्तीसगढ़ ने बचाव के लिये क्या उठाया कदम जिससे अब तक नहीं मिला एक भी केस ?

योग से किया घुटना ठीक
बता दें कांग्रेस के राज्यसभा से वरिष्ठ नेता ने कहा है कि यह मेरा निजी अनुभव है कि योग के जरिए मैने अपना घुटना ठीक किया है। जबकि डॉक्टरों ने मेरे से घुटना बदलवाने के लिए कहा था। लेकिन मैने व्रजासन के माध्यम से अपना घुटना ठीक कर लिया और आज में कुश्ती कर सकती हूं।
कोरोना वायरस: प्रभावित छात्रों की मदद के लिये IIT रोपड़ ऑनलाइन कोर्स कराएगा उपलब्ध

गौमूत्र से हुआ कैंंसर ठीक
वहीं वह कहते हैं कि मुझे मेरठ में एक ऐसा व्यक्ति मिला। जिसने गौमूत्र के उपयोग से अपना कैंसर (Cancer) ठीक कर लिया। वह कहते है कि जब मैं ऐसी बात करता हूं तो मेरे बहुत अच्छे दोस्त जयराम रमेश मेरी टांग खीचने लगते हैं।
पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर संसद में गूंजा आवाज, कानून बनाने की मांग

हेल्थ बजट 50 फीसद हो सकता है कम
फर्नाडिस ने भारतीय चिकित्सा पद्धति से जुड़े दोनों बिलों पर चर्चा के दौरान खूब जमकर योग की तारीफ की वह कहते है कि अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) साहब को अपना घुटना बदलना पड़ा था अगर मैं उनसे पहले मिला होता तो उन्हें वज्रासन की सलाह देता। वह कहते है कि भारत में हम अगर रोज योग करने लगे तो देश का 50 फीसद हेल्थ बजट कम हो जाएगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.