Tuesday, Oct 03, 2023
-->
our-government-is-responsible-for-your-health-deputy-cm

आपके स्वास्थ्य की जिम्मेदारी हमारी सरकार की : डिप्टी सीएम

  • Updated on 5/20/2023

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। अभी तक प्रदेश में सरकारी अस्पतालों में कितने मरीज आते हैं इसका पता नहीं था। लेकिन अब प्रतिदिन पहुंचने वाले मरीजों की जानकारी ली जा रही है। मरीजों से फोन पर बात कर स्वास्थ्य सेवा मिलने की जानकारी ली जा रही है। इससे लगातार स्वास्थ्य सेवा सुधारने का काम हो रहा है। शनिवार को लोनी में 50 बेड के अस्पताल का लोकार्पण के दौरान यह बातें डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कही। प्राइवेट अस्पताल जाने की बजाए हमारे अस्पताल में आओ, आपके स्वास्थ्य की जिम्मेदारी हमारी सरकार की है। सीएमओ को निर्देशित किया कि निगरानी रखे मरीजों को एक भी दवा ना खरीदनी पड़े। 

उन्होंने कहा प्रतिदिन 1 लाख 70 हजार मरीज प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में आते हैं। 12 से 13000 लोग सडक़ हादसों में गंभीर रूप से घायल भर्ती होते हैं और पांच से 7000 मरीज गंभीर रोगों से ग्रसित पहुंच रहे है। 5000 ऑपरेशन निशुल्क रोज करते हैं। पूरे प्रदेश के जिलों के दस मरीजों से रोज बात कर उनसे इलाज कैसा हुआ, दवाई मिली या नहीं, इलाज से संतुष्ट हैं या नहीं, डॉक्टरों के व्यवहार आदि के प्रश्न पूछते हैं। शनिवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रिबन काटकर व नारियल फोडक़र लोनी में 50 बेड वाले संयुक्त जिला चिकित्सालय जनता के लिए समर्पित किया। लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि चिकित्सा सेवा को बेहतर बनाने की सबसे बड़ी चुनौती है। सब लोग स्वस्थ रहें। 

इसके लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है। 2017 से लेकर अब तक स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन हो चुका है। लोनी में 50 बेड के चिकित्सालय का लोकार्पण होने से यहां की 10 लाख की आबादी को उच्च कोटि की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। कहा कि चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करने पर विपक्षी दल के नेता सवाल कर विधानसभा में चिल्लाते हैं।

जिसका मैं उन्हें जवाब देता हूं कि व्यवस्थाओं का जायजा लेने पर सब कुछ चाक-चौबंद रहेंगी। संबोधन के बाद डिप्टी सीएम ने पूरे अस्पताल का दौरा किया, उन्होंने शौचालय में जाकर पानी भी चेक किया गया। सीएमओ डॉ. भवातोष शंखधर को सभी व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह, राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, डीएम राकेश कुमार सिंह, सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक, डिप्टी सीएमओ डॉ. चरन सिंह, जेई आदित्य शर्मा अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें।

- 11 करोड की लागत से हुआ तैयार 
डिप्टी सीएम ने बताया कि लोनी वासियों द्वारा लगातार मांग के बाद मार्च 2016 में लोनी क्षेत्र में 50 बेड का अस्पताल बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था और जब 2017 में हमारी सरकार बनी तो 2018 में अस्पताल के लिए शासन से बजट जारी हुआ। करीब 11.73 करोड़ की लागत से तैयार हुए अस्पताल को आज से जनता को समर्पित कर दिया गया है। 

- 13 डॉक्टर की हुई नियुक्ति
50 बेड अस्पताल में शासन स्तर से मेरठ और गौतमबुद्ध नगर से 13 डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है। इनमें एक अस्पताल की सीएमएस, एक स्त्री रोग विशेषज्ञ, तीन सर्जन, एक निश्चेतक, छह ईएमओ और एक रेडियोलॉजिस्ट शामिल है। बताया जा रहा है कि जल्द ही और डॉक्टर व अन्य स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी।   

- यह मिलेगी सुविधा
अस्पताल के भूतल पर पंजीयन, ओपीडी, इमरजेंसी, मेडिसन, पैथोलॉजी लैब, लेबर रूम, आर्थोपेडिक विभाग, एक्स-रे, रेडियोलॉजी, अल्ट्रासाउंड, दंत विभाग, प्रसव व सामान्य दो ऑपरेशन थियेटर एवं ब्लड स्टोरेज कक्ष। प्रथम तल पर ड्रग स्टोर, वार्ड एवं प्राइवेट वार्ड की सुविधा होगी। 

- तीन जिलों में मिली मिली सीटी स्कैन की सुविधा 
लोनी में संयुक्त जिला अस्पताल का लोकार्पण करने के साथ ही अब जिले में दो संयुक्त जिला अस्पताल हो गए है। इसके अलावा डिप्टी सीएम ने जिला एमएमजी चिकित्सालय के साथ शामली और संभल के जिला अस्पतालों को भी सीटी स्कैन सेंटर का तोहफा दिया है। इन सेंटरों से निशुल्क सीटी स्कैन कराने की सुविधा मिलेगी।

- डिप्टी सीएम के संबोधन के दौरान बंद हुआ माइक 
अस्पताल के लोकार्पण के दौरान अव्यवस्थाएं भी बनी रही। डिप्टी सीएम द्वारा लोकार्पण करने के बाद संबोधन के दौरान अव्यवस्था दिखी। डिप्टी सीएम के जब लोगों को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान उनका माईक बंद हो गया। करीब तीन मिनट बाद चालू हुआ। लेकिन डिप्टी सीएम द्वारा संबोधन चालू रहा। फिर से माईक बंद हो गया, इस पर डिप्टी सीएम से भी नहीं रहा गया और उन्होंने कहा आपका माइक बंद हो गया। फिर किसी तरह डिप्टी सीएम ने अपना संबोधन पूरा किया। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.