Tuesday, Jun 06, 2023
-->
out of  28326 new covid cases 16671 cases reported in kerala kmbsnt

Coronavirus: 24 घंटे में देशभर में 28,326 केस में से केरल के 16 हजार से ज्यादा संक्रमित

  • Updated on 9/26/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश भर में इस समय कोरोना कंट्रोल में नजर आ रहा है, लेकिन केरल में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते 24 घंटो  में देशभर में कोरोना के 28 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं, वहीं इसमें से केरल के 16 हजार से ज्यादा केस हैं। वहां स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है। जबकि कई राज्यों में अब केवल 20-25 केस ही सामने आ रहे हैं। 

ग्रामीण क्षेत्रों में ई-स्वास्थ्य पहलों को बढ़ाएं, स्वास्थ्य सेवा में लाएं डिजिटल क्रांति

केरल में स्थिति चिंताजनक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 28,326 नए कोविड- 19 मामले सामने आए हैं।वहीं 26,032 ठीक हुए हैं और 260 मौतों की रिपोर्ट की।

देशभर में में 28,326 नए कोविड-19 ​​मामलों और 260 मौतों में से, कल केरल में 16,671 मामले और 120 मौतें हुईं। वहीं मिजोरम में कल 1,478 नए संक्रमण मामले, 2 मौतें और कुल 71321 स्वस्थ होने की सूचना मिली। 

हम किताबों में मालाबार हिल्स के बारे में बताते हैं , नरसंहार के बारे में बात नहीं करतें : सहस्त्रबुद

भारत में कोरोना की स्थिति
सक्रिय मामले: 3,03,476
कुल रिवकरी: 3,29,02,351
मरने वालों की संख्या: 4,46,918
टीकाकरण: 85,60,81,527 (पिछले 24 घंटों में 68,42,786)

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.