Friday, Sep 29, 2023
-->
over 2,200 rooms registered under kejriwal aap delhi government bed and breakfast scheme

केजरीवाल सरकार की “बेड एंड ब्रेकफास्ट” योजना के तहत 2,200 से ज्यादा कमरों का पंजीकरण

  • Updated on 5/16/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली की केजरीवाल सरकार की ‘बेड एंड ब्रेकफास्ट' योजना शुरू होने के बाद से अब तक राष्ट्रीय राजधानी में 432 घरों के 2,200 से अधिक कमरों का पंजीकरण किया जा चुका है। पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

 योजना के तहत, दिल्ली सरकार 30 दिन के अंदर अपने घर को ‘बेड एंड ब्रेकफास्ट' इकाई में बदलने के इच्छुक लोगों को पंजीकरण प्रदान करती है। ‘बेड एंड ब्रेकफास्ट' इकाई आगंतुकों को घर जैसा किफायती आवास और भोजन प्रदान करती है। 
अधिकारी ने कहा कि सरकार संपत्ति का पंजीकरण करने से पहले उचित प्रक्रिया का पालन करती है, इससे आगंतुकों में सुरक्षा की भावना पैदा होती है। पिछले साल, सरकार ने पूरी प्रक्रिया के पंजीकरण के समय को 90 दिन से घटाकर 30 दिन कर दिया था। 
अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार अब तक 432 घरों के 2,200 से अधिक कमरों का पंजीकरण कर चुकी है। इससे पर्यटकों को सुरक्षा का अहसास होता है। इस योजना में यह आवश्यक है कि घर का मालिक घर में रहता हो और एक व्यक्ति एक घर में अधिकतम छह कमरे ही किराए पर दे सकता है।'' 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.