नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार के जिन मामलों की जांच की है, उनमें से कम से कम 6,841 मामले विभिन्न अदालतों में लंबित हैं। इतना ही नहीं, 313 मामले तो 20 साल से अधिक समय से लंबित हैं। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की नई वार्षिक रिपोर्ट में यह आंकड़े सामने आए हैं।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया, 31 दिसंबर 2022 तक कुल मामलों में से 2039 तो 10 से 20 साल, 2,324 मामले पांच से 10 साल, 842 मामले तीन से पांच साल से लंबित चल रहे हैं। वहीं, 1,323 मामले तीन साल से कम समय से लंबित चल रहे हैं।
रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘आयोग ने विभिन्न अदालतों में बड़ी संख्या में लंबित मामलों पर गौर किया। यह पाया गया कि 31 दिसंबर 2022 तक 6,841 मामलों की सुनवाई लंबित थी, जिनमें से 313 मामले 20 वर्षों से अधिक समय से (सुनवाई के लिये) लंबित हैं।''
इनके अलावा भ्रष्टाचार के मामलों में कुल 12,408 अपील और पुनरीक्षण याचिकाएं उच्च न्यायालयों और उच्चतम न्यायालय में लंबित है, जिनमें से 417 मामले 20 वर्षों से अधिक समय से लंबित हैं। इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 692 मामले जांच के लिए सीबीआई के पास लंबित पड़े हैं, जिनमें से 42 मामले पांच साल से अधिक समय से लंबित हैं। आम तौर पर मामला दर्ज होने के एक साल के भीतर सीबीआई को जांच पूरी करनी होती है।
क्या फिर CM बनेंगे, पूछने पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा- BJP जिंदाबाद
जोधपुर की गाय के विशेष घी से होगी रामलला की पहली आरती
IND vs AUS T20: आस्ट्रेलिया को 20 रन से हरा, भारत ने जीता सीरीज
'नौकरी के बदले नकद' घोटाला मामले में असम के 15 अधिकारी निलंबित
राज्यसभा से निलंबन: सुप्रीम कोर्ट में राघव चड्ढा की याचिका पर सुनवाई...
जैसे मोदी ने 2014 में किया, उसी तर्ज पर राजनीतिक एजेंडा तय कर रहे हैं...
दानिश अली की स्पीकर से अपील - मुझे पीड़ित से आरोपी बनाने की कोशिश,...
सुप्रीम कोर्ट में गांधी परिवार के आयकर आकलन मामले की सुनवाई स्थगित
भगोड़े गुरु नित्यानंद ने अपने काल्पनिक देश कैलासा को लेकर पराग्वे...
‘ठग' शेरपुरिया ने डालमिया और अंसल बंधुओं को लेकर कोर्ट में किए कई...