Friday, Jun 02, 2023
-->
over-900-bollywood-celebs-appeal-vote-for-bjp-and-some-against

लोकसभा चुनाव: बॉलीवुड बंटा दो भागों में, पढ़ें कौन मोदी के खिलाफ और कौन फेवर में...

  • Updated on 4/12/2019
  • Author : Jyotsna Rawat

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज देश के कई राज्यों में 2019 लोकसभा चुनाव के पहले चरण की 91 सीटों पर मतदान शुरु हो गए हैं। लोगों में मतदान को लेकर काफी क्रेज नजर आ रहा हैं। ऐसे में गूगल ने भी लोगों को वोट देने के लिए जागरुक करते हुए एक खास डूडल (Doodle) बनाया है। वहीं हमारी फिल्म इंडस्ट्री भी इसमें पीछे नहीं है। खास बात ये है कि इस वक्त बॉलीवुड राजनीतिक रूप से दो हिस्सों में बंटा नजर आ रहा है। आइए हम आपको बताते हैं इंडस्ट्री के कौन से सितारे मोदी के फेवर में हैं और कौन मोदी के खिलाफ। 

फेवर में हैं ये सितारे

बॉलीवुड इंडस्ट्री से 900 लोगों ने मोदी को वोट देने की अपील की है। वहीं लगभग 600 एक्टर्स वीजेपी के विरोध में हैं। बीजेपी का समर्थन करने वालों में अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री, सुरेश ओबेरॉय, विवेक ओबेरॉय (vivek oberoi), कंगना रनौत (kangana ranaut), सिंगर अनुराधा पौडवाल ( anuradha paudwal),पंडित जसराज (pandit jasraj), उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान (ustad ghulammustafa khan) और कोइना मित्रा (koena mitra) सहित कई सेलेब्स शामिल हैं। इन सितारों का कहना है कि हमारा दृढ़ विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार जारी रहना समय की जरूरत है। हमारे सामने जब आतंकवाद जैसी चुनौतियां हैं, ऐसे में हमें मजबूत सरकार चाहिए, मजबूर सरकार नहीं। इसलिए मौजूदा सरकार चलती रहनी चाहिए।’ 

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर कुछ सीरियल्स, फिल्म और सीरीज की भी चर्चा है। दरअसल, मशहूर टी वी सीरीयल 'भाभीजी घर पर हैं' (Bhabiji Ghar Par Hain) और 'तुझसे है राबता' (Tujhse Hai Raabta) को लेकर एक खबर सामने आई है। हाल ही में महाराष्ट्र काग्रेंस ने इन टीवी सीरीयल की टीम के मेकर्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भ्रामक चुनाव प्रचार का आरोप लगाया था। इन टीवी सीरीयल के निर्माताओं ने एक ऐपिसोड में मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार किया था।

खिलाफ हुए ये एक्टर्स

ये तो साफ है कि इस समय बॉलीवुड राजनीतिक रूप से दो भागों में बंटा हुआ है। हाल ही में बीजेपी को वोट न देने की अपील भी चर्चा में आई थी। एक पत्र लिखा गया था जिसमें बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह (naseeruddin shah), कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma), रत्ना पाठक शाह (ratna pathak shah), लिलेट दुबे (lilette dubey), मीता वशिष्ठ, मकरंद देशपांडे (makarand paranjape), अनुराग कश्यप (anurag kashyap) समेत थियेटर और आर्ट से जुड़ी 600 से ज्यादा हस्तियों ने बीजेपी को वोट ना देने की अपील की थी। इस पत्र में लिखा था ‘वोट डालकर बीजेपी और उसके सहयोगियों को सत्ता से बाहर करें।' जबकि अनुपम खेर जैसे दिग्गज अभिनेताओं ने एक्टर्स की ऐसी अपील का विरोध भी किया था। 

कांग्रेस पार्टी के ट्व‍िटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया था। इस वीडियो में स्वरा भास्कर, तिग्मांशु धुलिया, विक्रमादित्य मोटवानी, वरुण ग्रोवर, जीशान अयूब, अमोल गुप्ते, कल्कि कोचलिन, जैसे सितारे नजर आ रहे हैं। इसमें सभी एक्टर्स साफ तौर पर किसी पार्टी का नाम नहीं ले रहे लेकिन वीजेपी के कुछ मुद्दों को गिनाते हुए उसे वोट न देने की अपील कर रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.