Thursday, Jun 01, 2023
-->
owaisi-attack-on-yogi-govt-over-the-bulldozer-action-in-up-kmbnst

बुलडोजर कार्रवाई पर भड़के ओवैसी- 'अब CM तय करेंगे मुजरिम कौन है, अदालत को लगाएं ताला'

  • Updated on 6/13/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश में हिंसा के आरोपियों के खिलाफ हो रही बुलडोजर कार्रवाई पर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। रविवार को गुजरात के कच्छ में रैली के दौरान उन्होंने बुलडोजर कार्रवाई की निंदा की। उन्होंने कहा कि एक समुदाय के लोगों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई कर इस देश के संविधान को कोमजोर किया जा रहा है।

केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि अदालतों को ताला लगा दिया जाए, क्योंकि जब सीएम तय कर रहे हैं कि मुजरिम कौन है तो कोर्ट की जरूरत क्या है?  पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ टिप्पणी को लेकर शुक्रवार जुमे के दिन 10 जून को प्रयागराज में हुई हिंसा मामले में सख्त कार्रवाई की गई है।

हिंसा के मास्टरमाइंड बताए जा रहे जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के घर को रविवार को ध्वस्त कर दिया गया। जावेद के 2 मंजिला घर पर 3 बुलडोजर चलाकर उसे पूरी तरह से धराशायी कर दिया गया। 5 घंटे के अंदर दो मंजिला घर ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी तैनात किया गया था। बुलडोजर कार्रवाई के दौरान इस बात का खास ध्यान रखा गया कि आस-पास के घरों को कोई नुकसान न पहुंचे।

विपक्षी दल इस कार्रवाई को लेकर योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। वहीं PDA का कहना है कि 10 मई को जावेद को कारण बताओ नोटिस भेजा था, 24 मई को उसे सुनवाई के लिए पेश होना था, लेकिन उसने नोटिस का न तो जवाब दिया और न ही सुनवाई में आया। जावेद ने बिना अनुमति के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर 250x60 फीट का निर्माण किया था। उसकी ओर से जवाब न मिलने पर 25 मई को ध्वस्तिकरण का आदेश दे दिया गया था।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.