Saturday, Sep 30, 2023
-->
oxford university admitted that india had taken major decisions under the corona situation sohsnt

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने माना भारत ने कोरोना संकट में लिए बड़े फैसले, इंडेक्स में दिया ये स्थान

  • Updated on 4/12/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। चीन (China) से निकलकर दुनिया के कई देशों में फैले घातक कोरोना वायरस (Coronavirus) की अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बन सकी है। फिलहाल इस घातक महामारी से बचने का एकमात्र उपाय जागरुकता ही है। भारत भी इस संक्रमण से अछूता नहीं है। संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के देखते हुए समय रहते भारत में लॉकडाउन (Lockdown) घोषित करने के साथ-साथ कई अहम फैसले लिए गए, जिसे लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के स्ट्रिंजेंसी इंडेक्स के तहत बड़े और कठोर निर्णय लेने के मामले में भारत का स्ट्रिंजेंसी इंडेक्स मेंं 100वां स्थान प्राप्त हुआ है, जो कि सबसे अधिक है।

पाकिस्तान में कोरोना के मामले बढ़कर हुए 5000, सोमवार को लॉकडाउन के भविष्य का होगा फैसला

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने भारत को दिया 100वां स्थान
दरअसल, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के स्ट्रिंजेंसी इंडेक्स के तहत पूरी दुनिया में इस महामारी से निपटने के लिए किस देश ने कितने कठोर फैसले लिए है इसी आधार पर  इंडेक्स तैयार किया जाता है। स्ट्रिजेंसी इंडेक्स में जिन 7 कदमों को विशेष स्थान दिया गया है वे हैं- स्कूल, वर्कप्लेस, पब्लिक इवेंट्स, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, जागरूकता अभियान, घरेलू ट्रैवल और इंटरनैशनल ट्रैवल पर रोक। इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जिस देश ने कठोर फैसले लिए हैं इंडेक्स में उसे उतना अधिक स्थान प्राप्त होता है।

कोरोना वायरस के आगे घुटने पर गिरा अमेरिका, मरने वालों की संख्या में इटली को किया पीछे

इंडेक्स में अमेरिका का दूसरा स्थान
अब अगर इस इंडेक्स में दिए गए भारत के स्थान की बात की जाए तो भारत में 1000 केस होने से पहले ही देश का स्थान स्ट्रिंजेंसी इंडेक्स में 100 पर पहुंच गया है। जो अपने आप में काफी महत्व रखता है। वहीं एक और कोरोना से सुपर पावर अमेरिका पस्त नजर आया जिसे  इंडेक्स में  66.7 नंबर के साथ दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इसके अलावा ब्रिटेन का इंडेक्स 71.4, जर्मनी और साउथ कोरिया का 81वां स्थान है।

किसको इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन, जारी हुई एडवाइजरी

भारत में लॉकडाउन के चलते कोरोना के मामलों में आई कमी
भारत में कोरोना महामारी को समय रहते तेजी से फैलने से रोक लिया गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया। लॉकडाउन के चलते कोरना के बढ़ते आंकड़ो में न सिर्फ कमी आई, बल्कि काफी हद तक संक्रमण के क्रम को तोडने में मदद मिली। भारत के इस फैसले को दुनियाभर के कई देशों में सराहा गया है।

World Corona : स्पेन में 24 घंटे में 510 लोगों की गई जान, मरीजों का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार

देश में संक्रमण से अब तक 273 लोगों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक वायरस से संक्रमित लोगों के पिछले 24 घंटे में 909 नए मामले सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हो गई है। भारत में अब तक 8356 लोग इस घतरनाक महामारी से संक्रमित हो गए हैं जिसमें 7367 मामले सक्रिय हैं। संक्रमण से 716 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं देश में संक्रमण से अब तक 273 लोगों की मौत हो चुकी है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.