Friday, Mar 24, 2023
-->
p chidambaram congress gave special suggestions to prevent corona virus covid 19

कोरोना वायरस को रोकने के लिए चिदंबरम ने दिया खास सुझाव

  • Updated on 3/19/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए विभिन्न शहरों में सबकुछ बंद किया जाए और दूसरे सख्त कदम उठाए जाएं। उन्होंने यह मांग भी की कि सरकार गरीबों की मदद के लिए कदमों की घोषणा करे। 

पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, 'कई नगरों और शहरों में अब पूरी तरह बंद किए जाने की घोषणा का समय है ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।' उनके मुताबिक, अब ऐसे कड़े कदम उठाने का समय है जो भले ही पीड़ादायक हों लेकिन दुखी रहने से बेहतर है कि सुरक्षित रहा जाए।

कोरोना वायरस: जिम बंद हुए हैं एक्सरसाइज नहीं, 'वर्क फ्रॉम होम' की जगह करें 'वर्कआऊट फ्रॉम होम'

कांग्रेस नेता ने कहा, 'इसके साथ ही सरकार को कोरोना वायरस के आर्थिक नुकसान की समस्या के निदान की ओर भी ध्यान देना चाहिए और सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले गरीब लोगों की मदद के लिए कदमों की घोषणा की जानी चाहिए।'

अगर आपको है ये लक्षण तो कराएं जांच
1. बुखार-खांसी है, गला खराब होने जैसे लक्षण
2. सिर दर्द, मासपेशियों में दर्द, थकान सांस लेने में परेशानी
3. अगर आपने हाल ही में किसी ऐसे देश की यात्रा की है जहां लोग कोराना वायरस से प्रभावित हैं, तो जांच जरूर करवाएं।4. अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आएं हो जो विदेश यात्रा करके लौटा हो तो आप कोरोना का जांच करवा लें।

Coronavirus को रखना है दूर तो डाइट में शामिल करें ये 7 चीजें

संक्रमण फैलने के 4 चरणों को ऐसे समझें
1. जब बाहर से आने वाले लोगों में यह संक्रमण पाया गया। 
2.जब विदेश से संक्रमित होकर आये व्यक्ति के संपर्क में आकर किसी को यह रोग हुआ। 
3. तीसरे चरण में संक्रमण सामुदायिक स्तर पर फैलने लगता है। ऐसे में यह पता लगाना मुश्किल होता है कि मरीज को संक्रमण किस स्थान अथवा व्यक्ति से हुआ जबकि उस व्यक्ति ने न तो कहीं यात्रा की होती है और न ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने का कोई रिकार्ड होता है। 
4. अंतिम स्टेज में यह बीमारी महामारी का रूप ले चुकी होती है। हर तीसरे व्यक्ति में सक्रमण मिलने लगता है तथा इसके सोर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाती है। चीन व इटली में हालात चौथे स्टेज पर पहुंच चुकी है।

कोरोना वायरस से बचने के लिए इन 5 चीजों से करें परहेज

एम्स ने लोगों को दी सलाह
एम्स ने लोगों को भीड़ से बचने की सलाह भी दी है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें लोगों से एक-दूसरे के संपर्क में आने से बचने की सलाह दी है। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बुधवार को एक समीक्षा बैठक की है। उन्होंने निर्देश दिया कि पृथक केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण और निगरानी आवश्यक है। जिसके लिये टीमें तैनात की जाए ताकि उपलब्ध कराई जा रही आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जा सके। बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, सफदरजंग अस्पताल, राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल और दिल्ली स्थित एम्स जैसे केंद्र सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों के निदेशक और चिकित्सा अधीक्षक बैठक में शरीक हुए।

Good News: दूसरों की छुई गई चीजों से कोरोना वायरस फैलने का खतरा बेहद कम

कुछ ज्योतिषीय उपाय
- अश्विनी नक्षत्र मंत्र, गायत्री मंत्र, सूर्य मंत्र का पाठ करें
- हवन में कर्पूर, लौंग और गाय के गोबर से बने उपले इस्तेमाल करें इस अग्रि को घर के प्रत्येक स्थान में लेजाकर शुद्ध करें
- भगवान कार्तिकेय की पूजा अर्चना, रुद्राभिषेक करें
- कुलदेवता व स्थान देवता की पूजा करें
- लौंग खाएं और इसके तेल लगाएं
- अश्विनी कुमार से संबंधित पौधा कोचलु घर में लगाओ
- घर में आम और नीम का पौधा लगाओ, नीम की पत्तियों का सेवन कर सकते हैं

कोरोना से जुड़ी हर खबर जानें यहां - कोरोना का कहर

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.