Tuesday, Oct 03, 2023
-->
padmavat-was-protesting-in-india-s-closure-

भारत बंद में प्रदर्शन करने वाला कर रहा था पद्मावत का भी विरोध!

  • Updated on 4/4/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दलित संगठनों के भारत बंद के बाद सोशल मीडिया पर एक युवक की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में एक युवक पिछले दिनों पदमावत फिल्म के विरोध में करणी सेना द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान सिर पर भगवा पट्टी बांधकर एक तलवार के साथ दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी फोटो में वहीं युवक अब नीली पट्टी सिर पर बांधकर दलितों के लिए प्रदर्शन कर रहा है।

ट्वीटर और फेसबुक पर इस फोटो को पोस्ट करने वालों ने एक ही युवक की यह दोनों फोटो होने का दावा किया है। सोनम महाजन ने इस फोटो को ट्वीट करते हुए पूछा है कि यह हिन्दू कार्यकर्ता है या फिर कांग्रेस के भारत बंद का समर्थन करने वाला कोई कांग्रेस का व्यक्ति है।

चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की मुश्किलें बढ़ी, आयकर विभाग सक्रिय

इसी तरह अभिषेक श्रीवास्तव और गीतिका ने भी यह दोनों फोटो पोस्ट कर राजनीतिक दलों पर सवाल उठाए हैं। यही नहीं सोशल मीडिया पर इन दोनों फोटो को लेकर हंसी मजाक का दौर भी चल निकला है। एक व्यक्ति ने यह फोटो पोस्ट करते हुए इसे फ्रीलांसर प्रोटेस्टर का नाम दिया है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.