Sunday, Mar 26, 2023
-->
pakistan 45 more people arrested in temple attack mahmud khan government in action albsnt

पाकिस्तानः मंदिर हमले में 45 और लोग हुए गिरफ्तार,एक्शन में महमूद खान सरकार

  • Updated on 1/3/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पाकिस्तान में मंदिर को तोड़े जाने को लेकर भारत सरकार की कड़ी चेतावनी देने के बाद इमरान सरकार एक्टिव हुई है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पुलिस ने 45 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही कुल 100 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

चीन को जवाब देने को तैयार भारत, एक्सपर्ट्स ने कहा- लद्दाख में कुछ करने से पहले 100 बार सोचेगा चीन

बता दें कि खैबर पख्तूनख्वा में करक जिले के टेरी गांव में  शरारती तत्वों ने बुधवार को तोड़फोड़ करके आग के हवाले कर दिया। वैसे इस घटना को लेकर 350 से ज्यादा लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं सभी गिरफ्तार किए गए लोगों को आतंकवाद रोधी अदालत (एटीसी) में पेश किया गया और अदालत ने आरोपियों को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। एक जानकारी के मुताबिक इस मंदिर परिसर में ही एक हिंदू धार्मिक नेता की समाधि थी। दशकों पुरानी इस मंदिर के पुरानी इमारतों के जीर्णोद्धार के लिए हिंदू समुदाय ने स्थानीय अधिकारियों से अनुमति ली थी। वहीं  कुछ स्थानीय मौलवियों और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पार्टी के समर्थकों की अगुवाई में भीड़ ने पुराने ढांचे के साथ-साथ नए निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया था।  

कोरोना वैक्सीन हलाल या हराम पर बहस तेज, मौलवियों ने WHO से पूछा आखिर वैक्सीन में है क्या?

मालूम हो कि मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के नेताओं ने मंदिर पर हमले की कड़ी निंदा की है। भारत ने भी मंदिर में तोडफ़ोड़ की घटना को लेकर पाकिस्तान के समक्ष विरोध दर्ज कराया है और इस घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है। राजनयिक माध्यम से पाकिस्तान के समक्ष विरोध दर्ज कराया गया है।खैबर-पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने आश्वासन दिया है कि उनकी सरकार क्षतिग्रस्त मंदिर और समाधि का जल्द से जल्द पुर्निनमाण कराएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने मंदिर को हुए नुकसान के आकलन के लिये चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। साथ ही इसके पुर्निनमाण के लिये हिंदू समुदाय के साथ विचार-विमर्श किया है। समिति से 10 दिन में कार्य पूरा करने को कहा गया है।   

 

ये भी पढ़ें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.