Thursday, Nov 30, 2023
-->
pakistan: attacker blew himself up in mosque, 30 killed, 50 injured

पाकिस्तानः मस्जिद में हमलावर ने खुद को उड़ाया, 30 की मौत, 50 घायल

  • Updated on 3/4/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर शहर पेशावर में एक मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान हुए बम विस्फोट में 30 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि 10 घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

एक बचाव अधिकारी ने बताया कि विस्फोट किस्सा ख्वानी बाजार इलाके में स्थित जामिया मस्जिद में उस समय हुआ जब लोग जुमे की नमाज अदा कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बम ब्लास्ट की घटना जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में हुई है। पेशावर स्थित मस्जिद में उस वक्त काफी भीड़ थी, अचानक भीड़ में से एक व्यक्ति ने खुद को विस्फोट के साथ उड़ा दिया। विस्फोट से पहले गोलियों की आवाज भी सुनाई गई थी।

अधिकारियों ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि धमाके के पीछे कौन है। पुलिस की टीम विस्फोट स्थल पर पहुंच गई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस इलाके में कई बाजार हैं और आमतौर पर जुमे की नमाज के समय खचाखच भरा रहता है

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.