Sunday, May 28, 2023
-->
pakistan-cabinet-approves-new-map-which-includes-all-disputed-prsgnt

Nepal की राह पर पाकिस्तान, पास किया विवादित नक्शा, Kashmir सहित इन हिस्सों को बताया अपना

  • Updated on 8/4/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के एक साल पूरा होने के ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान ने नेपाल की राह पर चलते हुए अपना नया नक्शा जारी किया है, जिसे इमरान खान सरकार द्वारा मंजूरी मिल गई है।

इस नक्शे में पाकिस्तान ने भारत के कई हिस्सों को अपना बताया है जिसमें कश्मीर भी शामिल है। ज्ञात है कि पहले पाकिस्तान केवल पीओके को अपना हिस्सा बताता था लेकिन अब उसने इस नए नक्शे में कश्मीर को भी शामिल कर लिया है।

हैक हुआ पाकिस्तानी न्यूज चैनल Dawn, भारतीय तिरंगा लहराते हुए दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

इस हिस्सों को बताया अपना
पाकिस्तान के कश्मीर के अलावा इस नए नक्शे में लद्दाख, सियाचिन समेत गुजरात के जूनागढ़ तक पर अपना दावा किया है। नक्शा पास होने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस दिन को ऐतिहासिक दिन बताया है।

इस नक्शे को अभी इमरान कैबिनेट से ही मंजूरी मिली है। इस कैबिनेट मीटिंग में ही इमरान ने नया राजनैतिक नक्शा जारी कर दिया।

भारत विरोधी मुहिम में जुटा इमरान, जल्द करेंगे नेपाल के पीएम से बातचीत और देंगे समर्थन

नेपाल कर चुका है अपना दावा
इससे पहले नेपाल भी भारत के कुछ हिस्सों को अपना बता कर नया विवादित नक्शा जारी कर चुका है। नेपाल ने भारत के कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा को अपने नक्शे में शामिल किया है।

बता दें, नेपाल ने नया विवादित नक्शा 20 मई को जारी किया था, जिसे संसद से भी मंजूरी मिल चुकी है। अब इस विवादित नक्शे को नेपाल संयुक्त राष्ट्र संगठन (UNO) और गूगल सहित इंटरनेशनल कम्युनिटी को भेजने की तैयारी करने में लगा है।

PM ओली ने दिया भारत के खिलाफ बयान, पार्टी नेताओं ने कहा- सबूत दो नहीं तो इस्तीफा दो...

370 हटने से बौखलाया था पाकिस्तान
भारत ने पिछले साल 5 अगस्त के ही दिन जम्मू-कश्मीर ने धारा 370 हटाई थी और उससे एक दिन पहले पाकिस्तान ने कश्मीर को अपने नए नक्शे में शामिल कर लिया है। जानकारों की माने तो पाकिस्तान कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने से बौखला गया था इसलिए उसने अपनी जनता को खुश करने के लिए इस नए नक्शे का सहारा लिया है।

बताया जा रहा है कि नए नक्शे के आने के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि इस नए नक्शे को स्कूलों के पाठ्यक्रम में भी जल्द शामिल किया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.