Saturday, Mar 25, 2023
-->
pakistan joins 500 sikh pilgrims to take part in guru nanak jayanti

गुरु नानक की जयंती में हिस्सा लेने 500 सिख तीर्थयात्रियों का जत्था पहुंचा पाकिस्तान

  • Updated on 7/30/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल।  गुरु नानक की 550 वीं जयंती में हिस्सा लेने आज भारतीयों का जत्था पाकिस्तान पहुंच गया है। इस जत्था में करीब 500 भारतीय तीर्थयात्री शामिल है। इस बात की पुष्टि विदेश मंत्रालय ने किया है। हालांकि पाकिस्तान सरकार ने इस यात्रियों के स्वागत के लिए किसी भी तरह के आयोजन नहीं किया था। इसके अलावा पाकिस्तानी मीडिया को भी इस यात्री के पहुंचने पर कवर करने के लिए निमंत्रित नहीं किया गया था। इसे इमरान सरकार की उदासीनता ही कहा जा सकता है कि सिख तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए जिस तरह के इंतजाम होने चाहिए, वो उपलब्ध नहीं था।

पाक सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट समेत 17 लोगों की मौत

वाघा सीमा को पार करके यह तीर्थयात्री पहुंचे है
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के पवित्र स्थलों की देखभाल करने वाले संस्था इवैक्यू ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) और पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (पीएसजीपीसी) के भी सिख तीर्थयात्रियों के प्रति रवैये को लेकर सवाल उठ रहे है। भारतीय सिख वाघा सीमा को पार करके पाकिस्तान पहुंचे है। गुरु नानक की 1 अगस्त से होने वाली 550 वीं जयंती में हिस्सा लेने यह तीर्थयात्री पाकिस्तान पहुंचे है। इन तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान उच्चायोग ने वीजा दिया था। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.