नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पाकिस्तान (Pakistan) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में लगातार सीजफायर का उल्लंघन और आतंक परोसने की स्थाई नीति अपनाने वाला पाकिस्तान देश के खिलाफ खतरनाक परमाणु साजिश रचने लगा है। पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों की लकीरों को भारत को केंद्रित करके लगातार बढ़ाता जा रहा है। जर्मन सरकार की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की ये हरकत सामने आई है, इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन के सहयोग से पाकिस्तान तेजी से अपनी न्यूक्लियर अटैक क्षमता को बढ़ा रहा है और उसकी तैयारी भारत को लक्ष्य करके किया जा रहा है।
जर्मनी के रिपोर्ट में हुआ खुलासा दरअसल 16 जून 2020 को जारी जर्मनी की एनुअल रिपोर्ट एनुअल रिपोर्ट 'ऑफ द ऑफिस फॉर द प्रोटक्शन ऑफ द कंस्टीट्यूशन फॉर द जर्मन स्टेट ऑफ बैडेन-वुर्टेमबर्ग' में कहा गया है कि पाकिस्तान समेत उत्तर कोरिया, ईरान और सीरिया तेजी से सामूहिक विनाश के हथियारों को बढ़ावा दे रहे हैं। इसमें परमाणु, जैविक और रसायन हथियार भी शामिल है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह सभी देश अवैध रूप से जर्मनी से हथियारों को बनाने के लिए कल पुर्जों की खरीद की कोशिश में लगे हुए हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस तरह के हथियारों का उत्पाद, शांति और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकता है।
पाकिस्तान के पास भारत से ज्यादा परमाणु हथियार होने का दावा जर्मनी के इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पाकिस्तान का व्यापक परमाणु कार्यक्रम कट्टर दुश्मन भारत के खिलाफ प्रेरित है। उस्वीडन के प्रमुख थिंक टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यू ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान के पास 160 परमाणु हथियार है जो भारत से ज्यादा है।
हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट का असर : अडानी ग्रुप ने FPO किया कैंसिल,...
आम चुनाव से पहले बजट 2023 में आयकर मोर्चे पर राहत; बुजुर्गों, महिलाओं...
अमीरों पर कर लगाएं, बुनियादी ढांचे में निवेश करें, नौकरियां पैदा...
बजट 2023 पर विपक्षी दल बोले- केंद्र राज्यों से पैसा ले रहा पर कुछ दे...
बजट 2023: EVM खरीद के लिए करीब 1900 करोड़ रुपये आवंटित
बजट 2023 : सरकार ने खिलौनों पर आयात शुल्क बढ़ाकर 70 प्रतिशत किया
शुभमन गिल के शतक की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को दी मात, सीरीज पर भी...
रक्षा बजट में 13 प्रतिशत की वृद्धि, कुल 5.94 लाख करोड़ रुपये का आवंटन...
भारत को ‘विश्व गुरु' बनाने की राह पर बढ़ाएगा बजट 2023 : उद्योग जगत
मोदी सरकार के बजट 2023-24 में विनिवेश आय का अलग से जिक्र नहीं