नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पाकिस्तान (Pakistan) ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने कुलभूषण जाधव मामले को अन्य भारतीय कैदी के मामले से जोड़ने का प्रयास नहीं किया है। पाक विदेश मंत्रालय का यह बयान तब आया है जब एक दिन पहले भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने नयी दिल्ली में मीडिया ब्रीफिंग में कहा था, ‘पाकिस्तान कुलभूषण जाधव के मामले को एक अन्य कैदी के मामले से जोड़ने का प्रयास कर रहा है।’
गहलोत ने मोदी सरकार को चेताया, कहा- काला कानून ले वापस और किसानों से मांगे माफी वरना...
पाकिस्तानी मीडिया का बड़ा दावा उनका कहना था कि पाकिस्तान इस मामले से जुड़े मूल मुद्दों पर कदम उठाने में विफल रहा है। पाकिस्तानी मीडिया की खबरों में दावा किया गया था कि भारतीय उच्चायोग के वकील शाहनवाज नून ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय को बताया है कि भारतीय उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया मृत्यु दंड का सामना कर रहे जाधव के लिए वकील की नियुक्ति को लेकर भारत के रूख को स्पष्ट करना चाहते हैं। उसके बाद भारत ने कहा था कि नून इस बारे में बोलने के लिए अधिकृत नहीं है और ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने पाकिस्तान के सत्ता प्रतिष्ठान के दबाव के तहत यह कदम उठाया।
बिहार में भी किसानों आंदोलन को मिला राजद का समर्थन, होगा प्रदर्शन
मोहम्मद इस्माइनल की रिहाई दूसरे मामले की पृष्ठभूमि पेश करते हुए श्रीवास्तव ने कहा था कि भारतीय उच्चायोग ने नून को भारतीय कैदी मोहम्मद इस्माइल की रिहाई और वापसी से जुड़े मामले में अदालत में पेश होने के लिए चुना था। इस्माइल अपनी सजा पूरी कर चुके हैं लेकिन उन्हें पाकिस्तान में जेल में रखा गया है। उन्होंने कहा था, ‘हालांकि इस्माइल के मामले की सुनवाई के दौरान पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल ने जाधव से जुड़ा मामला उठाया जबकि दोनों मामलों का आपस में कोई संबंध नहीं है।’
श्रीवास्तव ने कही ये बात श्रीवास्तव ने कहा, ‘खबरों के मुताबिक नून ने जो बयान दिए वह सही नहीं हैं और यह मामले में हमारे रूख के विपरीत है । ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने पाकिस्तानी प्रतिष्ठानों के दबाव में इस तरह के बयान दिए जबकि वह इसके लिए अधिकृत नहीं है।’ श्रीवास्तव ने कहा कि नून ने भारतीय उच्चायोग के रूख को गलत ढंग से पेश किया है और यह कि भारतीय उच्चायोग ने नून से साफ तौर पर कहा था कि वह भारत सरकार या जाधव की ओर से पेश होने के लिए अधिकृत नहीं है।
ये भी पढ़ें...
दिल्ली: राशन लेने के दौरान फिंगर प्रिंट ही नहीं, बुजुर्गों का नहीं...
हिंदू पुजारियों पर कोरोना पीड़ितों की अंत्येष्टि के लिए ज्यादा शुल्क...
कारगिल में पर्यटन की हैैं अपार संभावनाएं : पटेल
पीएम मोदी NCC कैडेट्स से मिले, Corona काल में अभूतपूर्व सहयोग को सराहा
किसान आंदोलन को लेकर महाराष्ट्र में उमड़ा किसानों का सैलाब,...
जाह्नवी कपूर की फिल्म की शूटिंग किसानों के विरोध के चलते रुकी
किसानों के गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर परेड को दिल्ली पुलिस ने दी हरी झंडी
शाह ने कहा- कांग्रेस की सरकार बनने पर फिर से घुसपैठ को मिलेगा बढ़ावा,...
विजयवर्गीय ने कहा- ममता को 'जय श्री राम' नारे से नहीं होना...
कोरोना टीकाकरण : ASHA worker की मौत, CITU ने शुरू किया विरोध-प्रदर्शन