Saturday, Jun 03, 2023
-->
pakistan-took-loan-from-china-to-debt-saudi-arabia-prsgnt

कंगाल पाकिस्तान ने सऊदी अरब का कर्ज चुकाने के लिए चीन से लिया इतना बड़ा कर्ज

  • Updated on 12/14/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दुनिया जानती है कि पाकिस्तान (Pakisatan) अब कंगाल हो चला है और अब वो दूसरे देशों से कर्ज मांग रहा है। हाल ही में आई एक खबर के अनुसार सऊदी अरब का कर्ज चुकाने लिए पाकिस्तान ने चीन से 1.5 बिलियन डॉलर का कर्ज लिया है।

इस बारे में मीडिया में आई एक रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान चीन से मदद मांग रहा है और इसके लिए चीन तुरंत तैयार भी हो गया है। दरअसल, पाकिस्तान ने सऊदी अरब के 1.5 बिलियन डॉलर के कर्ज को चुकाने के लिए चीन ने तुरंत सहायता देने की सहमति दे दी है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- चीन ने LAC पर सैनिक बढ़ाने के पांच अलग-अलग कारण बताएं

चीन की मदद से पाकिस्तान दो बिलियन डॉलर के कर्ज में से, एक बिलियन सोमवार तक चुका देगा और बाकी के एक बिलियन डॉलर जनवरी में वापस कर देगा।

बता दें, द्विपक्षीय व्यापार, वित्त प्रत्यक्ष निवेश को बढ़ावा देने और अल्पकालिक चलनिधि सहायता प्रदान करने के लिए दिसंबर 2011 में, पाकिस्तान के स्टेट बैंक (एसबीपी) और पीपल्स बैंक ऑफ चाइना के बीच द्विपक्षीय मुद्रा विनिमय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।

अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, गुजरात सीमा के पास तैनात किए लड़ाकू विमान और सैनिक

मिली जानकारी के अनुसार, यह समझौता अगले साल मई में समाप्त होने वाला है, हालांकि एसबीपी ने चीन से अनुरोध किया है कि इसे तीन और वर्षों के लिए आगे बढ़ाया जाए।

बता दें कि मूल रूप से चीनी व्यापार वित्त सुविधा सीएसए, जिसका उपयोग पाकिस्तान साल 2011 से कर रहा है ताकि विदेशी ऋण चुकाने और व्यापार से संबंधित उद्देश्यों के लिए अपने सकल विदेशी मुद्रा भंडार को अपने स्तर पर रखा जा सके।

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.