Thursday, Mar 23, 2023
-->
pakistani actor adnan siddiqui apologizes sri devi irrfan khan question anjsnt

पाकिस्तानी एंकर ने उड़ाया श्रीदेवी और इरफान खान का मजाक, अदनान सिद्दकी ने मांगी माफी

  • Updated on 5/3/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पाकिस्तान के मशहूर एक्टर अदनान सिद्दीकी ने बॉलीवुड में श्री देवी और इरफान खान के सात काम किया है।  ऐसे में हाल ही में पाकिस्तान में हुए एक शो के दौरान शो को होस्ट कर रहे एंकर ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

ऐसा क्या कहा एंकर ने
शो को होस्ट कर रहे एंकर ने अपने कार्यक्रम में इरफान खान और श्री देवी को लेकर बात की।उसने कहा कि अदनान ने बॉलीवुड में जिनके साथ भी काम किया है वो इस दुनिया में नहीं हैं।

अदनान ने मांगी माफी
एंकर के उस बात पर अदनान ने माफी मांगते हुए ट्वीट किया कि 'एंकर आमिर लियाकत ने कुछ बेहद ही संवेदनशील बात का मजाक उड़ाया। वे दोनों न केवल मेरे करीब थे बल्कि एक इंसान के तौर पर एंकर का मजाक कई मायनों में गलत था। गुजर चुके लोगों के बारे में मजाक करना बहुत ही भद्दा काम है। एंकर का ऐसा करना सिर्फ उनकी छवि ही नहीं दिखाता बल्कि मेरी और हमारे देश की भी खराब इमेज को रोशनी देता है।'


 उन्होंने आगे कहा कि मैं श्रीदेवी और इरफान खान के परिवारवालों, उनके नजदीकी लोगों और फैंस से माफी मांगना चाहता हूं। अगर आप उस बातचीत में मेरे हावभाव देखेंगे तो आप समझ जाएंगे कि उस समय मैं बहुत असहज महसूस कर रहा था।मुझे उम्मीद है कि यह सार्वजनिक नहीं होगा लेकिन बदकिस्मती से हो गया। मुझे माफ कर दो।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.