नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) सीमा पर सुरक्षा बलों की तैनाती कड़ी करने से आतंकी खौफ में है। सुरक्षा बलों की चौकसी बढ़ाने से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी और आतंकवादी समूह अब साइबर और मोबाईल स्पेस का इस्तेमाल कर आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोसिस में जुटे है और जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) में आतंकियों की भर्ती कर रहे हैं। दरअसल सीमा पर बढ़ते सुरक्षा के चलते आतंकी संगठन आपस में आमने-सामने संपर्क नहीं कर पा रहे हैं।
दरअसल अधिकारियों ने बताया कि खुफिया सूचनाओं और तकनीकी निगरानी पता चला है कि नये लोगों को आतंकी संगठन में शामिल करने के लिए उनकी भावनाओं को भड़काने के लिए झुठे वीडियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे पाकिस्तान के आईएसआई हैंडलर सुरक्षा बलों द्वारा किए गए अत्याचारों के फर्जी वीडियो के लोगों तक पहुंचा रहे हैं।
सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी चौकसी से बढ़ी आतंकियों की परेसानी इससे पहले आतंकवाद समर्थक लोग आतंकवादी संगठनों में नए लोगों को शामिल करने के लिए उनसे आमने सानने मुलाकात करते थे। लेकिन अब सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी चौकसी के कारण इन लोगों को अपने तरीके में बदलाव करना पड़ा। सेना ने इस साल 2020 में 203 आंतकवादियों का सपाया किया है जिसमें 166 स्थानीय आंतकी भी सामिल थे। वहीं घाटी में 43 आम लोग भी मारे गए वहीं 92 लोग घायल हुए।
साल 2020 में 49 आतंकवादी गिरफ्तार बता दें कि साल 2020 में 49 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया और नौ आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण भी किया। इन सबके पिछे संयुक्त सुरक्षा ग्रिड में काम कर रही सेना, पुलिस और केरिपुब के समन्वित प्रयासों का नतीजा है।
2020 में आतंकवाद संबंधी 96 घटनाएं हुईं, जिसमें 43 नागरिकों की भी जान गई जबकि 92 अन्य घायल हो गए। आंकड़ों के मुताबिक गायल नागरिकों की संख्या में 2019 के मुकाबले कमी आई है, पिछले साल जहां 47 नागरिकों की मौत हुई थी और 185 अन्य घायल हुए थे। साल 2020 में 14 आईईडी बरामद की गईं जबकि 2019 में 36 आईईडी बरामद की गईं थीं।
हाल ही में सुरक्षा बलों पर फेंका ग्रेनेड बता दें कि जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया। आतंकवादियों ने पुलवामा जिले के त्राल बस स्टैंड पर सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के इस जिले में त्राल बस स्टैंड पर सुरक्षा र्किमयों की ओर ग्रेनेड फेंका था। ग्रेनेड निशाने पर नहीं लगा तथा बाजार में फट गया। इसकी चपेट में आकर कम से कम छह आम नागरिक घायल हो गए।
अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस हमले में सात नागरिक घायल हो गए। जम्मू- कश्मीर पुलिस के मुताबिक पुलवामा जिले के त्राल में हुए ग्रेनेड हमले में सात नागरिकों को मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है।
यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...
26/11 जैसी साजिश! महाराष्ट्र के रायगढ़ में संदिग्ध बोट पर मिले AK 47...
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, सेहत में कोई सुधार नहीं
Janmashtami 2022: बॉलीवुड के इन गानों के बिना अधूरा है जन्माष्टमी का...
नीतीश मंत्रिमंडल में दागियों को शामिल करने पर पार्टी में असंतोष, MLA...
जिसे सौंप गया था परिवार की जिम्मेदारी, वही दोस्त निकला सास-बहू का...
Koffee With Karan पर सिद्धार्थ-कियारा ने Confirm किया अपना रिश्ता,...
J&K: प्रदेश में रहने वाले दूसरे राज्यों के लोगों को भी मिलेगा मतदान...
श्री कृष्ण जन्माष्टमी शुक्रवार को, मुख्य आरती में CM योगी होंगे शामिल
रोहिंग्या मुसलमानों को फ्लैट मुहैया कराने के मुद्दे पर गृह मंत्रालय...
NSA डोभाल के आवास पर सुरक्षा चूक को लेकर CISF के 3 कमांडो बर्खास्त