Friday, Dec 08, 2023
-->
pakistani women team gave india a target of 150 runs

पाकिस्तानी महिला टीम ने भारत को दिया 150 रनों का लक्ष्य

  • Updated on 2/12/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पाकिस्तानी महिला टीम ने भारत को 150 रनों का लक्ष्य का लक्ष्य दिया है। 20 ओवरों में पाकिस्तानी टीम 4 विकेट गंवाकर 149 रन तक पहुंचने में सफल रही। वैसे पाकिस्तान की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही। ओपनर जावेरिया (8) दूसरे ही ओवर में आउट हो गईं। मुनीबा अली (12) भी ज्यादा देर नहीं टिक सकीं।

इसके बाद पाकिस्तानी कप्तान बिस्मह मरूफ (नाबाद 68 रन) ने जिम्मेदारी ली, वहीं आयशा नीसम (नाबाद 43 रन) ने उनका पूरा साथ दिया। इन दोनों ने 5वें विकेट के लिए 47 गेंदों पर नाबाद 81 रन की साझेदारी खेली। आखिरी स्लॉग ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने बेहद खराब बॉलिंग की, वहीं फील्डिंग में भी कैच गिराए। 
 

इससे पहले पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मरूफ ने रविवार को यहां आईसीसी महिला टी20 विश्व कप मुकाबले में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल रही हैं जिससे उनकी जगह हरलीन देओल को अंतिम एकादश में चुना गया है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.