Sunday, Apr 02, 2023
-->
Pankaj Tripathi who was seen with his friend Toto from Hello Charlie thrilled everyone

'हैलो चार्ली' से अपने दोस्त टोटो के साथ नजर आए पंकज त्रिपाठी,सभी को किया रोमांचित

  • Updated on 4/5/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर हेलो चार्ली रिलीज होने जा रही है। जिसको लेकर दर्शक भी उत्साहित है। अभी हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलन रिलीज किया गया है। जिसमें आदर जैन और जैकी श्रॉफ ने जोरदार अभिनय करके सबको हंसने के लिये मजबूर कर दिया है। आगामी 9  अप्रैल को यह फिल्म रिलीज की जाएगी।

अब व‍िक्‍की कौशल और भूम‍ि पेडणेकर के घर घुसा कोरोना

बता दें कि हैलो चार्ली के टोटो का जलवा फिल्म के सबी कलाकारों पर सर चढ़कर बोल रहा है। इसी कड़ी में पंकज त्रिपाठी  को टोटो के साथ चिल करते हुए देखा गया है। यहीं नहीं टोटो को पंकज के अलावा पुलकित सम्राट,  विजय वर्मा और वरुण शर्मा के साथ भी देखा जा सकता है। 

OMG! राहुल वैद्य ने रचाई दिशा परमार से शादी, तस्वरीरें हुई वायरल

मालूम हो कि इस फिल्म से अभिनेत्री श्लोका पंडित डेब्यू करेगी। जिसमें आदर जैन, जैकी श्रॉफ के अलावा एलनाज नौरोजी और राजपाल यादव के कॉमेडी के तड़का ने फिल्म को और रोमांचित कर दिया है।

 

comments

.
.
.
.
.