Thursday, Nov 30, 2023
-->

मां-बाप ने बच्ची का नाम रखा 'अल्लाह', सरकार ने किया नामंजूर

  • Updated on 3/28/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत एक ऐसा देश है जहां किसी भी बात की कोई रोक-टोक नहीं है क्योंकि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। भारत में भगवान के नाम पर अकसर बच्चों का नाम रख जाता है।

खबर के मुताबिक अमेरिका के जॉर्जिया में एक बच्ची का नाम 'अल्लाह' रखने पर सरकार ने रोक दिया है।यहां के पब्लिक हेल्थ विभाग ने 22 माह की इस बच्ची को बर्थ सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है। क्योंकि इन्हें बच्ची का अल्लाह रखने पर एतराज है।

गायकवाड़ की मुसीबत बढ़ी, एयर इंडिया ने फिर कैंसल की टिकट

बच्ची के माता-पिता एलिजाबेथ हैंडी और बिलाल वाल्क इस बात से नाराज हैंं। ये नाराज इसलिए हैं क्योंकि उनकी बच्ची अब बिना नाम के रह गई है। जबकि इस मामले पर सरकारी अधिकारियों का कहना है कि बच्ची का नाम 'जलीखा ग्रेसफुल लौरेना अल्लाह' नहीं हो सकता उसका सरनेम अल्लाह के बजाय हैंडी, वाल्क या दोनों नामों को मिलाकर रखा जाना चाहिए।

SP में बाप-बेटे की तकरार बरकरार, अखिलेश की बुलाई बैठक में नहीं पहुंचे मुलायम

वहीं, परिवार की ओर से  अमेरिकी सिविल लिबर्जीज यूनियन ने मामला दर्ज किया कर लिया है।बच्ची के परिवार का कहना है कि सरकार का नाम से इंकार करना सीधे-सीधे उनके अधिकारों का उल्लंघन है एसीएलयू की याचिका में कहा गया है कि इस जोड़े के एक बच्चे का नाम मास्टरफुल मोसिराह अली अल्लाह है जिसे सरकार ने नामंजूर कर दिया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.