Thursday, Nov 30, 2023
-->
parents-of-youths-are-responsible-for-growing-incidents-of-rape-sas-bjp-mla-surendra

बीजेपी MLA का बेतुका बयान- बढ़ते बलात्कार के लिए बच्चों के मां-बाप और स्मार्टफोन जिम्मेदार

  • Updated on 5/1/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बीजेपी नेताओं के विवादस्पद और बेतुके बयान देने का सिलसिला रुकता नजर नहीं आ रहा है। त्रिपुरा के सीएम बिपल्व देव के उलटे-सीधे बयानों के बाद उत्तर प्रदेश के बलिया से विधायक सुरेंद्र सिंह ने भी विवादित बयान दिया है।

योगी के विधायक सुरेंद्र ने बलात्कार के लिए बच्चों के मां-बाप और स्मार्टफोन को जिम्मेदार ठहराया है। सुरेंद्र सिंह का कहना है कि बच्चों के माता-पिता रेप की बढ़ती घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं।बच्चों के माता पिता को अपने बच्चों को ध्यान से रखना चाहिए।

बलात्कार के मामले में आगे बयान देते हुए सिंह ने कहा कि 15 साल तक के बच्चों को कड़ी देखरेख में रखना चाहिए।उन्हें बाहर घूमने और स्मार्टफोन के इस्तेमाल से रोकना चाहिए।

खुशखबरी: अब हवाई सफर के दौरान मोबाइल इंटरनेट और कॉल का कर सकेंगे इस्तेमाल

गौरतलब है कि सुरेंद्र सिंह का यह कोई पहला ऐसा बयान नहीं है जब वह सुर्खियों में हैं इससे पहले उन्नाव रेप मामले में बयान देते हुए सिंह ने कहा था कि तीन बच्चों की मां से कोई बलात्कार नहीं करेगा।विधायक कुलदीप सेंगर पर लगे आरोप साजिश का हिस्सा है। इतना ही नहीं इससे पहले भी गलत बयानबाजी करते हुए सुरेंद्र सिंह ने कहा था कि इस बार लोकसभा का चुनाव ‘इस्लाम बनाम भगवान’ होगा।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सांसद और विधायकों को भले ही अनैतिक बयान देने से परहेज करने को कहा हो लेकिन उनके नेता विवादित बयान देन से बाज नहीं आ रहें हैं। इससे पहले सुरेंद्र सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना सूर्पनखा से की थी। इतना ही नहीं उन्हाेंने ममता काे भारतीय राजनीति की दैत्य स्वभाव वाली महिला भी कहा था। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.