नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शिक्षा निदेशालय ने अकादमिक सत्र 2022-23 में सरकारी जमीन पर चल रहे करीब 400 निजी स्कूलों से शुल्क वृद्धि का प्रस्ताव पेश करने को कहा है। इसके लिए स्कूलों को 12 से 27 जून तक समय दिया गया है। इस पर दिल्ली पैरेंट एसोसिएशन की अध्यक्ष अपराजिता गौतम ने कहा कि निदेशालय का यह आदेश गलत समय पर निकाला गया है। अगर निजी स्कूलों से फीस बढ़ाने का आवेदन निदेशालय को मांगना ही था तो वह इस अकादमिक सत्र के शुरू होने से पहले मांगते।
निजी स्कूल ईएमसी पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए 17 तक करें आवेदन
कहा, स्कूलों ने फरवरी में ही बना लिया था बजट, अब फीस बढ़ी तो अभिभावको को होगी परेशानी क्योंकि यह अकादमिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू हुआ है और तीन माह बीतने को हैं। जब तक स्कूलों के प्रस्ताव फाइनल होंगे तब तक जुलाई बीत जाएगी। अभिभावक कह रहे हैं कि हमें निजी स्कूलों ने अकादमिक सत्र 2022-23 की तय फीस का स्ट्रक्चर मार्च में दिया था। जिसके अनुसार बच्चों की फीस हम जमा कर चुके हैं। 6 माह बाद निजी स्कूल बढ़ी हुई फीस मांगेंगे तो हमें परेशानी होगी।
IIT Delhi: सॉल्व फॉर टुमारो प्रतियोगिता में समस्याओं का हल बताएंगे छात्र
हर निजी स्कूल फरवरी में तय कर लेता है अगले अकादमिक सत्र का बजट : जैन दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष आरसी जैन ने फीस बढ़ोत्तरी आवेदन मांगने पर कहा कि बीते 5 साल से निजी स्कूलों क ी फीस नहीं बढ़ाई गई। अब जब अकादमिक सत्र शुरू हो चुका है तब निदेशालय ने फीस वृद्धि का प्रस्ताव मांगा है। हर निजी स्कूल फरवरी में अगले अकादमिक सत्र में होने वाले खर्चों का बजट बनाता है। जिसे 31 मार्च से पहले निदेशालय को जमा कर दिया जाता है। निदेशालय उसी प्रस्ताव की समीक्षा करे। या फिर अकादमिक सत्र 2023-24 के लिए फीस वृद्धि प्रस्ताव मांगे। क्योंकि मौजूदा सत्र में अभिभावक तय फीस का भुगतान कर चुके हैं। बीच सत्र में बढ़ी हुई फीस देने से अभिभावक भी कतराएंगे।
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी