नई दिल्ली/ डिजिटल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार को परीक्षा पे चर्चा के माध्यम से एक बार फिर छात्रों से रुबरु हुए है। हालांकि कोरोना काल के कारण भले ही यह कार्यक्रम किसी खुले स्टेडियम में नहीं हुए हो लेकिन पीएम मोदी ऑनलाइन संवाद के जरिये छात्रों के उत्सुकता को शांत करने में जुटे नजर आएं। इस बार के परीक्षा-पे-चर्चा में कार्यरक्रम में करीब 14 लाख लोगों से हिस्सा लिया जिनमें 10 लाख से ज्यादा छात्र थे। इसमें दुनिया के 81 देशों के छात्र भी शामिल थे। इस मौके पर पीएम मोदी ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को भी याद किया।
कसौटी पर कसने के मौके खोजते रहना है जरूरी पीएम मोदी ने परीक्षा-पे-चर्चा कार्यक्रम में विद्यार्थियों से कहा कि परीक्षा को लेकर बिल्कुल भी तनाव न लें उन्होंने कहा परीक्षा तो एक छोटा सा पड़ाव है। यह जिंदगी का आखिरी मुकाम नहीं है। जिंदगी बहुत लंबी है। यह जीवन को गढ़ने का एक अवसर है।
ऐसे में खुद को इस कसौटी पर कसने के मौके खोजते रहना चाहिए ताकि हम और बेहतर कर सकें। पीएम मोदी ने कहा, इससे भागना नहीं है, प्रधानमंत्री ने इस दौरान छात्रों को आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया और कहा बड़े सपने रखिए और देश के लिए सोचिए।
अमृत महोत्सव के मौके पर छात्रों के लिए सलाह इसके अलावा पीएम मोदी ने इस दौरान आत्मनिर्भर भारत की बात करते हुए कहा, परीक्षाएं खत्म होने के बाद वे अपने परिवार के साथ मिलकर उपयोग की जाने वाली चीजों की एक लिस्ट बनाए और देंखे कि उनमें कौन सी चीज बाहर की और कौन देश की बनी हैं। उन्होंने कहा वहीं छात्र परीक्षा के बाद आजादी के 75वें वर्ष पर आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर अपने-अपने राज्य के आजादी के आंदोलन से जुड़ी 75 घटनाएं खोजकर निकालें और उस पर कुछ लिखें।
पीएम मोदी ने खाली समय को बताय खजाना परिक्षा की तैयारियों पर सलाह देते हुए पीएम मोदी ने कहा, छात्र सभा विषयों को बराबर समय दें और कठिन लगने वाला विषय या पाठ को पहले पढ़ें। ऐसा करने पर कठिन लगने वाले विषय में भी रूची बढ़ेगी। वहीं शिक्षकों को सलाह देते हुए पीएम मोदी ने कहा, वे पढ़ाई से हटकर भी बच्चों से बात करें। आगे उन्होंने खाली समय को खजाना बताते हुए कहा, खाली समय में वे करना चाहिए जिससे ज्यादा खुशी मिलती है। उन्होंने कहा मूल्यों को कभी थोपे नहीं, बल्कि जीकर उन्हें सिखाएं।
पीएम मोदी ने कहा जीवन में अवसरों की कोई कमी नहीं है। जितने लोग हैं, उतने अवसर भी हैं। सपने देखें, लेकिन उन्हें पूरा भी करें। किसी भी चीज को याद करने पर जोर देने के बजाय उसे सहजता, सरलता, समग्रता के साथ जीने की कोशिश करनी चाहिए।
यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...
बागी MLA का आरोप- शिवसेना की पीठ में छूरा घोंप रही थी NCP
Kartik की सबसे महंगी स्पोर्ट्स कार पर आया सेलेब्स का दिल, Ranveer ने...
कैसे सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर सूरत पहुंचे बागी MLA, पढ़ें स्पेशल...
जर्मनी और UAE यात्रा के दौरान 15 से अधिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे...
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बागी नेता के पुणे स्थित कार्यालय में की...
अपने ओपनिंग डे पर Jugjugg Jeeyo ने मारी बाजी, फिल्म ने कमाए इतने...
बॉलीवुड में 30 साल पूरे होने पर Shahrukh ने फैंस को दिया तोहफा, शेयर...
BSP ने NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का किया समर्थन
आखिर क्यों kareena ने इस छोटी बच्ची को बताया कपूर खानदान की शान,...
गुजरात दंगों पर SC के फैसले के बाद अमित शाह ने तोड़ी चुप्पी, PM मोदी...