Tuesday, Jun 06, 2023
-->
parineeti-chopra-get-trolled-by-her-pic

आखिर किससे इतना डरीं परिणीति कि जा छुपीं कबाड़ में ! देखें #PICS

  • Updated on 1/19/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीबुड में सबसे बिंदास और बोल्ड मानी जानें वाली अदाकारा परिणीति चोपड़ा आखिर किससे इतना डर गई कि उन्हें छुपने के लिए कबाड़ का सहारा लेने पड़ा। जी हां, यह सवाल हम नहीं बल्कि परिणीति  के फैंस पूछ रहे हैं। 

OMG! नशे में रणदीप ने सनी से फरमाया इश्क, वायरल हुआ Video

 

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

दरअसल बात यह है कि परिणीति ने यह बॉलीवुड के जाने-माने फैशन फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के लिए किया है। इस पिक को शेयर करते ही परिणीति ट्रोल हो गईं। किसी ने तारीफ की तो किसी ऐसा कमेंट किया जिसे शेयर कर पाना संभव नहीं हैं। 

Navodayatimesबता दें कि रिणीति चोपड़ा एक बार फिर अर्जुन कपूर के साथ जोड़ी पर्दे पर नजर आने वाली है। अर्जुन और परिणीति को 'संदीप और पिंकी फरार' में एक साथ नजर आने वाले हैं। यह  फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होगी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.