Tuesday, May 30, 2023
-->
park-marriage-certificate

इस पार्क में एंट्री लेने से पहले दिखाना होगा 'मैरिज सर्टिफिकेट', पढ़ें

  • Updated on 1/29/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोयम्बटूर में तमिलनाडु एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के बॉटेनिकल गर्डन में अब कपल्स को एंट्री लेने से पहले मैरिज सर्टिफिकेट दिखाना होगा। अगर वो ऐसा नहीं करेंगे तो एंट्री पर रोक लगा दी जाएगी। दरअसल ऐसा इसलिए किया गया है ताकि पब्लिक पार्क में कपल्स की मस्ती से छुटकारा पाया जा सकें।

रोजगार मेले में आम आदमी की तरह आए यूपी के CM योगी के पिता

इस संबंध में यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एम कन्नन ने कहा कि कपल्स ने पार्क को छिपने और मस्ती करने की जगह बना ली थी, जिसके वजह से यूनिवर्सिटी को यह नियम लागू करना पड़ा। उन्होंने कहा कि पहले भी पहचान पत्र और मोबाइल नंबर चेक करने का नियम लागू किया गया था, लेकिन फिर भी इसका असर नहीं दिखा और कपल्स की हरकतों से पार्क में आने वाले दूसरे लोग असहज हो रहे थे।

इस कार्यक्रम के साथ होगा गणतंत्र दिवस समारोह का समापन, जानिए क्या है खास

वहीं यूनिवर्सिटी के एक स्टाफ का कहना है कि इस नियम के तहत सिर्फ परिवार के सदस्यों और उन लोगों को प्रवेश दिया जाएगा जिनके पास मैरिज सर्टिफिकेट होगा। इसके साथ ही स्कूल और कॉलेज के उन छात्रों पर रोक लग जाएगा जो अक्सर पार्क में आते-जाते हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.