Monday, May 29, 2023
-->
Parliamentary Committee directs to spread awareness about RTI law in rural areas rkdsnt

संसदीय समिति का ग्रामीण क्षेत्रों में RTI कानून के बारे में जागरूकता फैलाने का निर्देश

  • Updated on 3/24/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। संसद की एक समिति ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भ्रष्टाचार के लिहाज से सबसे ज्यादा संवेदनशील होते हैं और उन्हें सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत अपने अधिकारों के बारे में बहुत जानकारी नहीं होती। इसके साथ ही समिति ने केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) से इस कानून के बारे में ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने के लिए कहा है। समिति ने राज्य सूचना आयोगों में बड़ी संख्या में सूचना आयुक्तों के पदों के खाली रहने पर चिंता जताई और सीआईसी को 3 महीने में स्थिति रिपोर्ट पेश करने को कहा। 

परमवीर के आरोपों पर शिवसेना ने फड़णवीस की रिपोर्ट को बेदम करार दिया

कार्मिक, लोक शिकायत, विधि और न्याय संबंधी स्थायी संसदीय समिति ने कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की अनुदानों की मांगों (2021-22) पर संसद में पेश अपनी 106 वीं रिपोर्ट में कहा कि पारदर्शिता सुशासन की आधारशिला है और सूचना का अधिकार कानून ने पारर्दिशता लाने में अहम भूमिका निभाई है। समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उसका मानना है कि भ्रष्टाचार के लिहाज से ग्रामीण क्षेत्र के लोग सबसे ज्यादा संवेदनशील हैं और उन्हें आरटीआई कानून के तहत अपने अधिकारों के बारे में बहुत जानकारी नहीं होती है। 

अर्णब गोस्वामी को गिरफ्तार करने से पहले नोटिस दें मुंबई पुलिस : अदालत

 

शराब सेवन की उम्र को लेकर केजरीवाल सरकार ने दी भाजपा को चुनौती

रिपोर्ट के अनुसार समिति सिफारिश करती है कि सीआईसी आकाशवाणी, लोक नाटकों और अन्य तरीकों के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में कानून के बारे में जागरूकता फैलाए और मकसद पूरा करने के लिए नागरिक संगठनों और गैर सरकारी संगठनों को भी शामिल करे। समिति ने सीआईसी को आरटीआई शुल्क के भुगतान के तरीके को भी सरल बनाने की सिफारिश की है।

देशमुख के खिलाफ परमबीर की याचिका में उठाए गए मुद्दे ‘अत्यंत गंभीर’ : सुप्रीम कोर्ट

 

 

यहां पढ़े बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें... 

'मुन्नी बदनाम' गाने पर एक साथ थिरकीं मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही, वीडियो हुआ वायरल

रोमांटिक पोज दे रहे थे मलाइका-अर्जुन, करीना ने सरेआम पूछा यह पर्सनल सवाल

जिम लुक में Fans पर कहर बरपा रही मलाइका, जैकेट ने लुक को बनाया Bold

खत्म हुई जुदाई, कोरोना के बाद पहली बार साथ दिखें अर्जुन-मलाइका

पूरे 1 महीने बाद कोरोना निगेटिव आए अर्जुन कपूर, फैंस से कहा- इसे हल्के में ना लें....

अर्जुन और निक की तरह अगर आपको भी है बड़ी उम्र की लड़कियों से प्यार, तो यहां जानें फायदे

 

comments

.
.
.
.
.