Thursday, Mar 30, 2023
-->
Patkar justified the return of Badals award said  all celebrities should return the award ALBSNT

बादल के अवार्ड वापसी को मेघा पाटकर ने सही ठहराया, कहा- सभी हस्तियां वापस करें पुरस्कार

  • Updated on 12/3/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर (Megha Patkar) ने नये कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के पद्म विभूषण पुरस्कार लौटाने को केंद्र सरकार के मुंह पर तमाचा करार दिया है। उन्होंने कहा कि इन कानूनों को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। मेघा यहीं नहीं रुकी बल्कि अलग-अलग क्षेत्रों की हस्तियों से अपील की हैं कि वे कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों का साथ देते हुए सरकारी पुरस्कार लौटाएं।

 कांग्रेस ने आंदोलन समेत अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए संसद का सत्र बुलाने का किया अनुरोध

पाटकर ने किसान आंदोलन के समर्थन में दी धरना

बता दें कि किसानों और श्रमिकों के विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इंदोर में पाटकर की अगुवाई में  नये कृषि कानूनों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान पाटकर ने कहा कि हम बादल के शुक्रगुजार हैं और उन्हें सलाम करते हैं। उनके पद्म पुरस्कार वापस करने से सरकार के मुंह पर तमाचा पड़ा है। नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रमुख ने कहा हम अलग-अलग क्षेत्रों की हस्तियों से अपील करते हैं कि वे कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों का साथ देते हुए सरकारी पुरस्कार लौटाएं और सरकार के मुंह पर तमाचा मारें।     

राहुल गांधी ने कृषि कानूनों को लेकर किसानों के समर्थन में मोदी सरकार पर बोला हमला

कॉर्पोरेट क्षेत्र को मुनाफाखोरी तथा जमाखोरी की मिलेगी खुली छूट

पाटकर ने आरोप लगाया कि नये कृषि कानूनों ने कॉर्पोरेट क्षेत्र को मुनाफाखोरी तथा जमाखोरी की खुली छूट दे दी है जिससे देश की खाद्य सुरक्षा के सामने गहरा संकट खड़ा हो सकता है।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को नये कृषि कानूनों को फौरन वापस लेना चाहिए। इसके साथ ही कानून बनाकर वनोपज, दूध, मछली और फल-सब्जियों के लिए भी न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करना चाहिए।

यहां पढ़े 10 अन्य बड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.